Pyara Hindustan
National

राहुल गांधी की ED में पेशी का दूसरा दिन आज,प्रदर्शन कर रहे सुरजेवाला समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेस के नेता पुलिस की हिरासत में

राहुल गांधी की ED में पेशी का दूसरा दिन आज,प्रदर्शन कर रहे सुरजेवाला समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेस के नेता पुलिस की हिरासत में

राहुल गांधी की ED में पेशी का दूसरा दिन आज,प्रदर्शन कर रहे सुरजेवाला समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेस के नेता पुलिस की हिरासत में
X

राहुल गाँधी की ED में पेशी का आज दूसरा दिन है। ED द्वारा राहुल गाँधी से पूछताछ के बीच कांग्रेस नेताओं ने उग्र प्रदर्शन किया और कुछ कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच भिड़त हो गयी जिसके बाद CM बघेल ,सुरजेवाला समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेस के नेता पुलिस की हिरासत में लिए गए.बता दे की कल राहुल गाँधी से 10 घंटे से ज्यादा वक़्त तक पूछताछ चली थी और आज पूछताछ जारी है। वही दूसरी तरफ कल की तरह आज भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गाँधी से ED द्वारा हो रही पूछताछ का विरोध करते नज़र आ रहे है। बता दे की इस पुरे मुद्दे पर कांग्रेस नेता और पी चिदंबरम ने कहा था की हम कानून के दुरुपयोग का विरोध कर रहे हैं, अगर ईडी कानून का पालन करता है, तो हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन ईडी कानून का पालन नहीं कर रहा है... हम पूछ रहे हैं कि अनुसूचित अपराध क्या है? कोई उत्तर नहीं। किस पुलिस एजेंसी ने एफआईआर दर्ज की है? कोई जवाब नहीं; एफआईआर की कॉपी नहीं है।

वही इस मुद्दे पर रणदीप सुरजेवाला ने आज सुबह ही टवीट कर लिखा था जब जब मोदी डरते हैं, पुलिस को आगे करते हैं।यह देश की लड़ाई है।यह सच की लड़ाई है।लड़ेंगे और जीतेंगे।सुरजेवाला ने एक और टवीट कर लिखा की मोदी सरकार ने बौखला कर "इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट"- ED के पीछे छिप सत्यनिष्ठा की आवाज पर हमला बोला है ये हमला विपक्ष की उस निर्भीक आवाज़ पर है जो जनता के सवालों को सरकार के सामने दृढ़ता से रखती है, जो जनता के मुद्दों को भयमुक्त होकर उठा रही है.बता दे की आज फिर प्रदर्शन करने के वजह से सुरजेवाला को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story