अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें ,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल देशमुख के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगा ED
अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें ,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल देशमुख के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगा ED

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही , अब 100 करोड़ की वसूली वाले मामले में ED अनिल देशमुख के खिलाफ दूसरा चार्जशीट दाखिल करने वाला है जो की साफ़ तौर पर यह बात दर्शाता है की अनिल देशमुख को आने वाले वक़्त में और परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आपको बता दे की इस बात की जानकारी की अनिल देशमुख के ऊपर ED एक और चार्जशीट दाखिल करने वाली है बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये लोगों को दी और यह भिक कहा की मुझे पूरी उम्मीद है की आने वाले वक़्त में अनिल देशमुख के ऊपर 100 करोड़ की वसूली वाले मामले में और भी चार्जशीट दाखिल किये जाएंगे।
ED 2nd Chargesheet on Anil Deshmukh Expected soon. I expect more chargesheet in future as scam, investigation gets wider @BJP4India @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/V5tirIOED9
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) December 27, 2021
अनिल देशमुख को गिरफ्तार करने से पहले उनसे 12 घंटे लगातार पूछताछ की गयी थी लेकिन जवाब सही ना देने के वजह से उन्हें 2 नवंबर को हिरासत में लिया गया था साथ ही उनके निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को जून महीने में गिरफ्तार किया गया था और 24 अगस्त कॉल पलांडे और शिंदे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया था