Pyara Hindustan
National

नवाब मलिक की बढ़ी मुश्किलें , ED ने मुंबई में ढूंढ निकाला 200 करोड़ का प्लॉट

नवाब मलिक की बढ़ी मुश्किलें , ED ने मुंबई में ढूंढ निकाला 200 करोड़ का प्लॉट

नवाब मलिक की बढ़ी मुश्किलें , ED ने मुंबई में ढूंढ निकाला 200 करोड़ का प्लॉट
X

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। नवाब मलिक पर ED लगातार तेजी से कार्रवाई कर रही है और अब ED को नवाब मालिक के परिवार द्वारा खरीदी एक प्लॉट को खोज निकाला है जो की बांद्रा -कुरला में है और जिसकी कीमत लगभग 200 करोड़ है। सूत्रों के मुताबिक इस प्लॉट का लेना - देना नवाब मलिक के बेटे फराज़ मलिक से है क्युकी ऐसा बताया जा रहा है नवाब मलिक के बेटे फराज़ मालिक की टचवुड रियल प्राइवेट लिमिटेड में 25 फीसदी की हिस्सेदारी है और यह प्लॉट उसी से संबंधित है।

ED ने पता लगाया है की यह प्लॉट साल 2006 में खरीदा गया था और इसका भुगतान तीन बार में किया गया था। अब इस पुरे मामले में पूछताछ के लिए एक तरफ ED ने नवाब मालिक के बेटे फराज़ मालिक को बुलाया है वही दूसरी तरफ ED अब ट्रांजैक्शन से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा टचवुड रियल एस्टेट कंपनी की बैलेंस शीट की स्क्रुटनी से यह भी पता चला है कि उसने असोसिएट ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ 12.7 करोड़ रुपये का लेनदेन किया। एजेंसी असोसिएट ग्रुप की भी जांच कर रही है। बता दे की नवाब मालिक को ED ने सोमवार को हिरासत में लिया था क्युकी नवाब मालिक पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस द्वारा 1993 मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के साथ लेनदेन का आरोप लगाया था और जांच के दौरान ED को भी नवाब मालिक के खिलाफ सबूत मिलने पर ED ने जांच को आगे बढ़ाया।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story