करीबियो के आवास पर ईडी की छापेमारी से डरे नवाब मलिक कहा- सरकारी मेहमानो के स्वागत के लिए हूं तैयार

महाराष्ट्र में बीजेपी नेता मोहित कम्बोज और एनसीपी नेता नवाब मलिक के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। और अब नवाब मलिक के एक ट्वीट पर बीजेपी नेता मोहित कम्बोज ने करारा पलटवार किया है। दरअसल एनसीपी के नेता और उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक को डर सता रहा है कि ईडी या आईटी की रेड उनके घर पर हो सकती है। और इसी डर के चलते नवाब मलिक ने एक ट्वीट करते हुए दावा किया कि उनके घर पर सरकारी मेहमान आने वाले है और वो उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
It has come to my knowledge that some official guests will be visiting my residence early morning tomorrow.
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) December 19, 2021
I will be ready to welcome them whole heartedly with tea and cookies.
If they need the correct address, they can call me.
लेकिन इस पर अब मोहित कम्बोज ने पलटवार किया है कि नवाब मलिक अब जेल जाए गा !
#NawabMalik जेल जाए गा !
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 20, 2021
मोहित कम्बोज ने एख बार फिर नवाब को यह याद दिलाया है कि किस तरह से उनके बेटे फराज नवाब मलिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुए १३५ करोड़ के घोटाले में शामिल है। कई कंपनियो के डॉयरेक्टर बनकर बैठे हुए है। मोहित कम्बोज ने कहा कि उनके करीबियो के घर पर ईडी की रेड हो रही है। यही वजह है कि अब नवाब मलिक इतने ज्यादा डरे हुए है।
ED Raided Many Places In Union Bank Of India Fraud Case Of #NawabMalik Son #FarazMalik ! https://t.co/8bmSeKzu3E
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 20, 2021
I Will Be Filling A Complain In #Lokayukta Maharashtra And A #PIL in High Court Against #NawabMalik and Family For #Disproportionate Assets .
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 20, २०२१
A High Level #SIT Should Be Formed to Investigate The #Assets Made Out Of #Corruption From Last 22 Years By Malik Family !