अनिल देशमुख मामले में ईडी ने मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को भेजा समन

ईडी ने अनिल देशमुख के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को समन जारी किया है। ईडी अनिल देशमुख के मामले में जरुरी जानकारी जुटाना चाहती है। इसके लिए ईडी ने सीताराम कुंटे को समन जारी किया है। अनिल देशमुख की जांच और राज्य पुलिस अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग से संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए 25 नवंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है। हालाकि कुंटे का जवाब सामने आया जिसमे कहा गया कि, 'कैबिनेट की कुछ बैठकों के कारण जांच में शामिल नहीं हो पाएंगे'?
ED issues summon to Maharashtra Chief Secretary Sitaram Kunte to appear before it on Nov 25 for answering questions related to Anil Deshmukh's probe & transfers and postings of state police officers
— ANI (@ANI) November 24, 2021
Kunte said he 'won't be able to join investigation due to some cabinet meetings'
बताया जा रहा है कि ट्रांसफर के कुछ मामलों में ईडी सीताराम कुंटे से पूछताछ हो सकती है. इस बीच, अनिल देशमुख को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। अनिल देशमुख की ईडी हिरासत 29 नवंबर को खत्म हो रही है।
बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और डीजीपी संजय पांडे को पूछताछ के लिए समन्स भेजे हैं। राज्य सरकार ने इनके खिलाफ याचिका दी है। सीबीआई का दावा है कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को बचाने के लिए यह याचिका दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट में सीबीआई ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मामले में महाराष्ट्र सरकार के दो आला अधिकारियों को जारी समन रद्द करने की मांग का विरोध करते हुए तर्क दिया कि राज्य का पुलिस बल स्वतंत्र संस्था है, न कि किसी जमींदारी व्यवस्था का अंग। सीबीआई ने कहा कि राज्य सरकार की याचिका गलत धारणा पर आधारित और देशमुख की जांच रुकवाने की कोशिश है।