समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका ,समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन पर आयकर विभाग का छापा
समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका ,समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन पर आयकर विभाग का छापा

समाजवादी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही है साथ ही अखिलेश यादव का डर भी अब लोगों के सामने आता नजर आ रहा है। आज सुबह होते ही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा क्युकी आज अखिलेश यादव प्रेस वार्ता करने वाले थे और उनके साथ उनके करीबी नेता और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन 'पम्पी , भी शामिल होने वाले थे लेकिन प्रेस वार्ता से ठीक पहले एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान आयकर विभाग ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के कानपूर , कन्नौज बॉम्बे , सूरत समेत 8 ठिकानों पर छापेमारी की
IT Dept conducting searches at perfume businessman Pushpraj Jain 'Pampi' & one more perfume company on intelligence of tax evasion. Searches underway since early morning today at 8 premises including Kanpur, Kannauj, Bombay, Surat, Dindigul (TN). More details awaited: Sources
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2021
साथ ही सिर्फ यही नहीं मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में करीब 50 जगहों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। पुष्पराज जैन के यहाँ हुई छापेमारी से समाजवादी पार्टी बौखला गयी है और समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से बीजेपी पर निशाना साधा और ट्वीट कर लिखा पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है।डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है।जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।
पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 31, 2021
डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है।
जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।