बीजेपी नेता मोहित कम्बोज ने नवाब मलिक से मांगे आरोपो के सबूत, आज अदालत में होगी सुनवाई

महाराष्ट्र में क्रूज ड्रग केस सामने आने के बाद से बीजेपी नेता मोहित कम्बोज और एनसीपी नेता नवाब मलिक के बीच ट्विटर वॉर छिड़ा हुआ है। लेकिन वही एक दूसरा वॉर अदालत में भी जारी है। नवाब मलिक के तमाम आरोपो के बाद मोहित कम्बोज ने नवाब मलिक के खिलाफ ये या दो नही बल्कि 4 केस दर्ज कराए थे। जिस पर आज मुम्बई की मझगांव मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई होगी। जिसकी जानकारी मोहित कम्बोज की ओर से ट्वीट करते हुए दी गई। बीजेपी नेता ने कहा कि है कि आज मियां नवाब को पहले दिन से मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों के सभी सबूत आज अदालत को देने हैं।
Today 30/Dec/2021 Is Date in Case :
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 30, 2021
Mohit Kamboj Bharatiya V/S Nawab Malik At #Mazgaon Court !
मियाँ नवाब Has To Give All Proofs To #Court Today Of All #Allegations He Has Made Against Me From Day 1 ! @LiveLawIndia @barandbench
Today List Of Case No at #Mazgoan Court !
— Mohit Kamboj Bharatiya (@mohitbharatiya_) December 30, 2021
8 , 9 , 10 , 11 No's Are
Mohit Bharatiya V/S Nawab Malik ! @LiveLawIndia @barandbench @AdalatLive pic.twitter.com/NurCaZbUUe
बता दें कि इससे पहले नवाब मलिक" पर बीजेपी नेता मोहित कम्बोज ने मानहानि केस पर 100 लाख का दावा ठोका था। इस पूरे मामले में मुंबई के मझगांव मजिस्ट्रेट की अदालत ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी और उन्हें भाजपा के मोहित कम्बोज भारतीय द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले में 5000 रुपये जमा करने के लिए भी कहा था।