Pyara Hindustan
National

महाराष्ट्र में MVA नेताओ पर केन्द्रीय जांच एजेंसियो की कार्रवाई के बीच NCP चीफ शरद पवार ने PM मोदी से की मुलाकात

महाराष्ट्र में MVA नेताओ पर केन्द्रीय जांच एजेंसियो की कार्रवाई के बीच NCP चीफ शरद पवार ने PM मोदी से की मुलाकात
X

महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। एनसीपी चीफ शरद पवार और पीएम मोदी के बीच बैठक हुई है। ये बैठक संसद में पीएम कार्यालय के अंदर हुई है और दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत चली है।

शरद पवार की पीएम मोदी के साथ बैठक से कई तरह की चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। लोग कह रहे हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में कोई नई खिचड़ी तैयार हो रही है। खबर यह भी सामने आ रही है कि चूकिं केन्द्रीय जांच एजेंसियो का शिकंजा महाविकास अघाडी सरकार पर कसता जा रहा है ऐसे में हो सकता है कि एनसीपी चीफ ने पीएम मोदी से मुलाकात की हो।

बता दें कि मंगलवार रात शरद पवार के आवास पर दिल्ली में एक रात्रिभोज का आयोजन किया गया था। इस भोज में महाराष्ट्र से जुड़े कई पार्टियों के नेता पहुंचे थे। इस भोज में महाविकास अघाड़ी समेत बीजेपी के कई विधायक भी मौजूद थे।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story