Pyara Hindustan
National

मिर्जापुर में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित,छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है

मिर्जापुर में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित,छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है

मिर्जापुर में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित,छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है
X

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में छह चरणों का मतदान हो चूका है और अब सभी पार्टियां सातवें चरण के मतदान के लिए वोटर्स को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रही है। सातवें चरण का मतदान कल यानी शनिवार को थम जाएगा और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला और यूक्रेन और रूस में बीच चल जंग को लेकर भी टिप्पड़ी की और कहा छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है. अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है. घोर परिवारवादियों को, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा की कोरोना में दुनिया के अलग -अलग जगहों में फंसे भारतीय को ऑपरेशन वंदे भारत के जरिए वापस लाया गया।अफगानिस्तान में हजारों भारतीय संकट में फंसे तो हमने ऑपरेशन देवी शक्ति चलाकर अनेकों भारतीयों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है. युद्ध में फंसे अपने एक एक नागरिक को, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन रात जुटा हुआ है. 'ऑपरेशन गंगा' चलाकर हम हजारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story