Pyara Hindustan
National

पाकिस्तान के PM इमरान खान ने भारत की 'स्वतंत्र विदेश नीति' की जम कर की तारीफ,कहा - भारत की विदेश नीति अपने लोगों के लिए है

पाकिस्तान के PM इमरान खान ने भारत की 'स्वतंत्र विदेश नीति' की जम कर की तारीफ,कहा - भारत की विदेश नीति अपने लोगों के लिए है

पाकिस्तान के PM इमरान खान ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की जम कर की तारीफ,कहा -  भारत की विदेश नीति अपने लोगों के लिए है
X

पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के विदेश निति की जम कर तारीफ की है जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। बता दे की पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा की आज मैं आज भारत को सलाम करता हूं इन्होंने हमेशा एक आज़ाद विदेश निति का पालन किया है और आज भारत का अमेरिका के साथ क़्वाड में गठबंधन है रूस से तेल भी खरीद रहा है जबकि प्रतिबंद लगे हुए है क्युकी भारत की निति अपने लोगों के लिए है। इमरान खान ने कहा की यह भारत की आज़ाद विदेश निति के वजह से ही हो पाया है की आज के वक़्त में भारत के संबंध रूस और अमेरिका दोंनो से अच्छे है। इमरान खान का भारत की विदेश निति की तारीफ करते हुए वीडियो प्रीति गाँधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा इमरान खान बताते हैं कि कैसे भारत की तटस्थ विदेश नीति इतनी अच्छी तरह से तैयार और कार्यान्वित की जाती है कि आज अमेरिका और रूस दोनों के साथ उसके अच्छे संबंध हैं। और इस कदम के सबसे बड़े लाभार्थी भारत के लोग हैं। मैं बस इतना ही कहूंगा, "मोदी है तो मुमकिन है !!

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story