Pyara Hindustan
National

दिल्ली को लॉक कर पंजाब मिशन पर निकले केजरीवाल, बीजेपी ने कहा लोगो की रोजी रोटी बंद करके जुलूस निकालना बेशर्मी

दिल्ली को लॉक कर पंजाब मिशन पर निकले केजरीवाल, बीजेपी ने कहा लोगो की रोजी रोटी बंद करके जुलूस निकालना बेशर्मी
X

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को घरो में कैद करके चंडीगढ पहुंच गए है। चंडीगढ में निकाय चुनाव में जीत का जश्न मनाने के लिए केजरीवाल पंजाब मिशन पर निकले है। पंजाब में विधानसभा चुनाव है जीत के लिए आम आदमी पार्टी ऐडी चोटी तक का जोर लगा रही है। लेकिन सवाल ये है कि दिल्ली को जनता को लॉक करके चंडीगढ में विजय मार्च निकालना कहां तक सही है? और वह भी तब जब दिल्ली में कोविड़ पॉजिटिविटी रेट १.२९ % है और चंडीगढ़ में ये 2.61% तक पहुंच गया है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बहुत सारी पाबंदियां लगा दीं है। चंडीगढ मे केजरीवाल रोड़ शो कर रहे है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 'येलो अलर्ट' लागू किया गया है। मेट्रो और बसो में सीट की क्षमता के मुताबिक ५० प्रतिशत यात्री सवार हो सकते है। इसके अलावा मॉल और दिल्ली के बड़े बाजारो में ऑड ईवन का फर्मूला तय किया है जिसके चलते दिल्ली की आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और यही वजह है कि अब बीजेपी से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स केजरीवाल पर सवाल दाग रहे है।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रतिबंध लगाकर...लोगो की रोजी रोटी बंद करवाकर इस तरह से जूलूस निकालना ये बेशर्मी है।

मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड के बहार लगी लंबी लंबी कतारे साफतौर पर यह बता रही है कि बिना किसी तैयारी के केजरीवाल ने यह फैसला लिया है। जिस वजह से आम आदमी पार्टी सरकार ने ये प्रतिबंध लगाए है ताकि भीड़भाड़ ना हो, सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा जाए।

लेकिन जो तस्वीरें राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है उन तस्वीरों पर दिल्ली के मुखिया केजरीवाल को जरुर गौर ल करना चाहिए जो दिल्ली के हालात को पहले भी बद्त्तर बना रहे है। प्रतिबंध कोविड़ के खतरो को कम नही कर रहे है बल्कि भड़ा रहे मेट्रो के बहार लगी लंबी कतारे और बस के इंतजार में खड़े ये यात्री इस बात की ग्वाही दे रहे है।




Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story