कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकार को बताया सरकार का दलाल, BJP प्रवक्ता ने कहा आपातकालीन मानसिकता से पीड़ित कांग्रेस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके साथ विपक्ष के तमाम नेता सदन से लेकर संसद तक हंगामा बरपा रहे है। मोदी सरकार के तमाम बिलो का विरोध कर है। आरोप यह लगाया जा रहा है कि सरकार विपक्ष का गला घोंट रही है उनको बोलने नही दिया जा रहा है। लेकिन अब सवाल यह कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी क्या कर रहे है? दरअसल राहुल गांधी से जब एक पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होने पत्रकार को ही सरकार का दलाल करार दे दिया।
राहुल गांधी ने मंगलवार को पंजाब की घटनाओ को लेकर एक ट्वीट करते ह आरोप लगाया कि साल 2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था। उन्होंने 'थैंक्यू मोदी जी' हैशटैग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। जिसको लेकर जब एक पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल किया तो राहुल गांधी भड़क गए और उन्होने पत्रकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की दलाली मत करो।
2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 21, 2021
Before 2014, the word 'lynching' was practically unheard of. #ThankYouModiJi
राहुल गांधी का मीडिया पर यह हमला ऐसा लग रहा है कि अब कांग्रेस की गले की फांस बनने वाला है। अब सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर देश के तमाम पत्रकार और बीजेपी के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रहे है और राहुल गांधी को १९८४ दंगे की याद दिला रहे है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'दलाल' कहने के लिए राहुल गांधी को मीडिया से माफी मांगनी चाहिए; सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी के रुख पर सफाई देनी चाहिए। इतना ही नही अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी क बताया कि लिंचिंग का बड़ा उदाहरण तो 1984 में जब राजीव गांधी सत्ता में आए, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जिस तरह से हजारों सिखों की हत्याएं की गईं। उस समय की लिंचिंग की घटनाओं पर कांग्रेस से किसी बड़े नेता ने मांफी नहीं मांगी।
लिंचिंग का बड़ा उदाहरण तो 1984 में जब राजीव गांधी सत्ता में आए, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जिस तरह से हजारों सिखों की हत्याएं की गईं। उस समय की लिंचिंग की घटनाओं पर कांग्रेस से किसी बड़े नेता ने मांफी नहीं मांगी: राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/Yjnw8Dv4jv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2021
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस आपातकालीन मानसिकता से पीड़ित हैं; हकदार वंशवाद मीडिया को दबाने की परंपरा रखते हैं; मुझे उम्मीद है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के चैंपियन राहुल गांधी से सवाल करेंगे।
They suffer from emergency mindset; the entitled dynasts have a tradition to stifle media; I hope the champions of freedom of speech will question Rahul Gandhi: Shehzad Poonawalla, BJP National Spokesperson, on Rahul Gandhi's controversial remark on media https://t.co/uX72ghaMHb pic.twitter.com/pR1Zu8nWuP
— Republic (@republic) December 21, 2021
इसके अलावा तमाम पत्रकारो ने ट्वीट कर राहुल गांधी के इस बयान पर नाराजगी औग गुस्सा जाहिर किया है। और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग की है।
The "Yuvraj" Is fighting the government or the media??? Wishing he knew the difference then he wouldn't be calling people names!
— Payal Mehta/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) December 21, 2021
राहुल गांधी न सिर्फ अंड-बंड बोलते हैं बल्कि सबसे ज़्यादा झूठ बोलने वाले नेता हैं।उनके पास कोई और तरीक़ा ही नहीं तार्किक सवालों से बचने का सिवाय इसके कि वो सामने वाले को दलाल बोल कट लें।गोदी मीडिया नाम का प्रोपैगैंडा भी इसीलिए चलाया गया ताकि जब जवाब न हो,बिकने का आरोप लगाकर कट सको
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) December 21, 2021