चुनावी रैलियां छोड़कर नानी के घर रवाना हुए कांग्रेस नेता राहुल गांँधी, बीजेपी ने राहुल की इटली विजिट पर उठाएं सवाल

देश के पांच राज्यों में चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को इटली पहुंच गए है। बीजेपी से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी की इस विदेश यात्रा पर सवाल उठा रही है। वहीं राहुल गांधी की विदेश यात्रा की खबरो पर चल रही बयानबाजी के बीच रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा और उसके मीडिया मित्रों को अनावश्यक रूप से अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए। राहुल गांधी निजी दौरे पर हैं।
लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी जो केन्द्र सरकार पर आरोप लगाकर नए साल से पहले वैकेशन पर निकल गए है। सोशल मीडिया पर उनको लेकर अलग-अलग टिप्पणी की जा रही हैं। कई लोग सवाल कांग्रेस और उनके नेताओ से सवाल पूछ रहे है कि कही चुनावो से पहले कोई नई टूलकिट तैयार करने के लिए तो राहुल गांधी विदेश नही गए है। या फिर कोई और वजह है इसका जवाब कांग्रेस पार्टी से मांगा जा रहा है।
वही बीजेपी के कई नेताओ ने ट्वीट करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। जिसके बाद कांग्रेस को सफाई पेश करनी पड़ी राहुल गांधी के विदेशी दौरे को लेकर पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने बकायदा प्रेस कांफ्रेस करके बयान दिया कि राहुल गांधी संक्षिप्त निजी दौरे पर हैं। बीजेपी और उनके मीडिया मित्रों को बेवजह अफवाह नहीं फैलानी चाहिए। ट्विटर पर राहुल गांधी को ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स कई तरह के मीम्स भी बना रहे हैं।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार की सुबह "निजी यात्रा" पर विदेश गए।