Pyara Hindustan
National

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीकेसी में सभा को किया संबोधित, कहा -देश की आजादी से RSS का कोई लेना-देना नहीं, बीजेपी का हिंदुत्व झूठा है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीकेसी में सभा को किया संबोधित, कहा -देश की आजादी से RSS का कोई लेना-देना नहीं, बीजेपी का हिंदुत्व झूठा है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीकेसी में सभा को किया संबोधित, कहा -देश की आजादी से RSS का कोई लेना-देना नहीं, बीजेपी का हिंदुत्व झूठा है
X

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीकेसी में सभा को किया संबोधित और इस दौरान उद्धव ठाकरे ने बीजेपी , राज ठाकरे और हिंदुत्व के मुद्दे पर की टीपड़ी और कहा की देश की आजादी से RSS का कोई लेना-देना नहीं, बीजेपी का हिंदुत्व झूठा है। यही नहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद् फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा देवेंद्र फडणवीस के वजन से बाबरी मस्जिद गिर जाता और देवेंद्र फडणवीस की उम्र होती जा रही है और यह बड़बड़ा रहे है। उद्धव ठाकरे ने कहा की भगवा टोपी पहनने से कोई हिंदू होता है तो फिर RSS की टोपी काली क्यों है ? बीजेपी पर तंज कसते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा की कल को दाऊद भाजपा में शामिल हो जाए तो ये लोग उसे मंत्री बना देंगे। वही मनसे प्रमुख राज ठाकरे का नाम लिए बिना उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' के मुख्य किरदार के बीच समानताएं गिनाते हुए कहा कि यहां एक असली मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझते हैं और शॉल ओढ़ते हैं.उद्धव ठाकरे ने कहा की ''मुन्नाभाई सोचता है कि वह महात्मा गांधी के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन फिल्म के अंत से पता चलता है कि यह केमिकल 'लोचा' का मामला है...कई मुन्नाभाई हैं जो घूम रहे हैं.'' उद्धवने कहा की 'हमारे यहां ऐसा ही एक मामला है,

यहां एक मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब के रूप में देखता है और शॉल ओढ़ता है.बता राहुल भट्ट का मुद्दा उठाते हुए उद्धव ठाकरे ने यह कहा की हमारा 'हिन्दुत्व' 'गदाधारी' है।''राहुल भट को जम्मू-कश्मीर में तहसील कार्यालय में आतंकियों ने मारा था, अब आप (भाजपा) क्या करेंगे? क्या आप वहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे?महंगाई की बात कोई नहीं कर रहा है। हमने बीजेपी के साथ गठबंधन के कारण अपने 25 साल बर्बाद किए, वे सबसे खराब हैं। नकली 'हिंदुत्व' पार्टी जो पहले हमारे साथ थी, देश को नरक में ले गई है यही नहीं उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा की मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं, अगर आप झूठे मामले दर्ज करने और मेरे लोगों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करेंगे तो हम चुप नहीं रहेंगे, मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, और आप में से किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।वही इस पुरे भाषण के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टवीट कर लिखा जवाब मिलेगा और ठोक के मिलेगा।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story