Pyara Hindustan
National

विपक्षी एकजुटता पर संजय राउत का बड़ा बयान, ममता बनर्जी हों या राहुल गांधी,सबको साथ ला सकते हैं सिर्फ शरद पवार

विपक्षी एकजुटता पर संजय राउत का बड़ा बयान, ममता बनर्जी हों या राहुल गांधी,सबको साथ ला सकते हैं सिर्फ शरद पवार
X

देश में विपक्ष को एकजुट करने की कवायद तेज हो गई है। लेकिन ममता बनर्जी और राहुल गांधी के अलग अलग रास्ते दूसरे विपक्षी दलो के लिए मुश्किले बढ़ा रहे है। मुम्बई में ममता बनर्जी और दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर विपक्ष को एकजुट होना चाहिए इस बात को दोहराया है।

संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी को अपने मतभेद भुलाकर साथ आना चाहिए। ममता बनर्जी हों या राहुल गांधी, इन सबको एक साथ ला सकते हैं सिर्फ शरद पवार । शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि बीजेपी को एक विकल्प देना ही एकमात्र विकल्प है।

राउत ने कहा कि 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने की किसी को उम्मीद नहीं थी। राजनीति बहुत चंचल होती है। देश की जनता समझदार है। वे हमारी आवाज दबाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन हमारा काम चलता रहेगा। विपक्ष को एकजुट करना देशद्रोह नहीं है। यह लोकतंत्र का तरीका है। उन्होंने कहा, "हम किसी मोदी के खिलाफ साजिश नहीं कर रहे हैं।"


Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story