कांग्रेस नेता सिद्धू ने राहुल गांधी के इटली दौरे की खोली पोल, कहा- सीक्रेट मीटिंग के लिए देश से बहार गए है राहुल गांधी

देश के कई राज्यो में विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद करीब है। चुनावी रैलियो का दौर भी शुरु हो चुका है उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब और उत्तराखंड तक तमाम पार्टियां जनता के बीच पहुंचकर जीत के लिए ऐडी - चोटी का जोर लगा रही है लेकिन कांग्रेस के टॉप लीडर राहुल गांधी इटली में छुट्टियां बिता रहे है और यही वजह है कि उनकी इटली विजिट सवालो के घेरे में है। लेकिन अब राहुल गाँधी की इटली विजिट पर कांग्रेस के ही नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा खुलासा किया कि राहुल गांधी सीक्रेट मीटिंग के लिए इटली गए है।
एनडीटीवी से बातचीत करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी जहां भी गए है हो सकता है वो हमारे कार्यकर्ताओ से मिल रहे हो , हो सकता है कि उन्होने कोई गुप्त मीटिंग रखी हो। इतना ही नही जब राहुल गांधी की इस इटली विजिट को लेकर सवाल किया गया कि चुनावी रैलियां बीच में छोडकर विदेश चले गए है तो सिद्धू ने मीडिया को घेरते हुए कहा कि मीडिया टीआरपी के लिए यह खबरे चला रहा है। जब पीएम मोदी विदेश में रहते है तो उनसे इस तरह से सवाल नही पूछे जाते तब ऐसी खबरे नही चलाई जाती।
Now Confirmed by none other than @ImranKhanPTI friend & Bajwa Mole that @RahulGandhi went out of country for secret meet with his ISI handlers. pic.twitter.com/GkPCmkt4Fv
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) January 5, 2022
बता दें कि जिस तरह से राहुल गांधी इटली में बैठकर चीन को लेकर ट्वीट कर रहे है और केन्द्र सरकार, पीएम मोदी पर निशाना साध रहे है। वह पहले से ही सवालो के घेरे में है कि क्या इसी चीनी प्रोपेगेंडा को चलाने के मकसद से राहुल गांधी चुनावी रैलियो को बीच में छोड़कर इटली गए है या फिर कोई और वजह है?
Now Confirmed by none other than @ImranKhanPTI friend & Bajwa Mole that @RahulGandhi went out of country for secret meet with his ISI handlers. pic.twitter.com/GkPCmkt4Fv
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) January 5, 2022