Pyara Hindustan
National

मैदान का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखे जाने पर मचा सियासी बवाल, संजय राउत ने कहा राष्ट्रपति ने भी की थी टीपू सुल्तान की तारीफ

मैदान का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखे जाने पर मचा सियासी बवाल, संजय राउत ने कहा राष्ट्रपति ने भी की थी टीपू सुल्तान की तारीफ
X

महाराष्ट्र में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम क्रूर शासक टीपू सुल्तान के नाम पर रखे जाने को लेकर हिन्दू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वही बीजेपी भी लगातार महाराष्ट्र में अघाडी सरकार पर हमलावर है। बीजेपी के नेता लगातार शिवसेना पर हमला बोल रहे है। इस पूरे मामले पर शिवसेना से जवाब मांग रहे है। जिसके बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है।

उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी ओर से भी टीपू सुल्तान की तारीफ की गई थी। उनका कहना था कि टीपू सुल्तान ऐतिहासिक योद्धा थे, स्वतंत्रता सेनानी थे। क्या बीजेपी राष्ट्रपति से उनका इस्तीफा मांगेगी? बीजेपी को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। टीपू सुल्तान के मुद्दे पर वह ड्रामा कर रही है। दरअसल महाराष्ट्र कांग्रेस नेता और मंत्री असलम शेख ने मुंबई की मुस्लिम बहुल मालवानी कॉलोनी में बने पार्क का नाम टीपू सुल्तान पर रखे जाने की पहल की है। इसी को लेकर बीजेपी आपत्ति जाहिर कर रही है।

संजय राउत के इस बयान पर बीजेपी नेता मोहित कम्बोज ने पलटवार किया है।


Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story