Pyara Hindustan
National

संसद के मानसून सत्र में हंगामे पर कार्रवाइ , TMC कांग्रेस और शिवसेना के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित

संसद के मानसून सत्र में हंगामे पर कार्रवाइ , TMC कांग्रेस और शिवसेना के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित

संसद के मानसून सत्र में हंगामे पर कार्रवाइ , TMC कांग्रेस और शिवसेना के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित
X

आज जहा सुबह से लोक सभा में हंगामा देखने को मिला जहा विपक्ष तीन कृषि कानून को रद्द करने के दौरान चर्चा की मांग करते नज़र आये वही दूसरी तरफ पिछले बार राजसभा में हुए हंगामे को लेकर 12 सांसदों को निलंबित करने का फैसला लिया गया ताकि इस तरह की गलती दुबारा ना दोहराई जाए और हाउस की गरिमा को बरकरार रखा जा सके ख़राब आचरण के लिए कांग्रेस , तृणमूल कांग्रेस और शिव सेना के कुल मिलाकर 12 सांसदों को पुरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया जिनके नाम है एलामारन करीम , फुले देवी , छाया वर्मा , आर बोरा , राजमणि पटेल , सयैद नासिर हुसैन , अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई।

आपको बता दे की 12 सांसदों को निलंबित करने के साथ साथ आज की शीतकालीन सत्र की कारवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है , 12 सांसदों को निलंबित करने और साथ ही लोक SABHA में हंगामा को लेकर राहुल गाँधी ने कहा - बहस से डरती है सरकार इस लिए आज चर्चा किये बिना ही बिल को पास कर दिया गया है राहुल गाँधी ने आगे कहा की मैंने पहले भी कहा था की सरकार इस काले कानून को वापस लेगी और आखिरकार वही हुआ ,






वही विपक्ष के साथ-साथ राकेश टिकैत भी अब नए मुद्दे लेकर सरकार को घेरने की कोसिस कर रहे है और लगातार यही बात कह रहे है की आंदोलन चलता रहेगा और तब तक चलता रहेगा जबतक MSP को लेकर सरकार चर्चा जबतक मरे किसानों को मुआवजा देने को लेकर चर्चा नहीं होती तब तक आंदोलन इसी प्रकार रहेगा




Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story