संसद के मानसून सत्र में हंगामे पर कार्रवाइ , TMC कांग्रेस और शिवसेना के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित
संसद के मानसून सत्र में हंगामे पर कार्रवाइ , TMC कांग्रेस और शिवसेना के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित

आज जहा सुबह से लोक सभा में हंगामा देखने को मिला जहा विपक्ष तीन कृषि कानून को रद्द करने के दौरान चर्चा की मांग करते नज़र आये वही दूसरी तरफ पिछले बार राजसभा में हुए हंगामे को लेकर 12 सांसदों को निलंबित करने का फैसला लिया गया ताकि इस तरह की गलती दुबारा ना दोहराई जाए और हाउस की गरिमा को बरकरार रखा जा सके ख़राब आचरण के लिए कांग्रेस , तृणमूल कांग्रेस और शिव सेना के कुल मिलाकर 12 सांसदों को पुरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया जिनके नाम है एलामारन करीम , फुले देवी , छाया वर्मा , आर बोरा , राजमणि पटेल , सयैद नासिर हुसैन , अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई।
आपको बता दे की 12 सांसदों को निलंबित करने के साथ साथ आज की शीतकालीन सत्र की कारवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है , 12 सांसदों को निलंबित करने और साथ ही लोक SABHA में हंगामा को लेकर राहुल गाँधी ने कहा - बहस से डरती है सरकार इस लिए आज चर्चा किये बिना ही बिल को पास कर दिया गया है राहुल गाँधी ने आगे कहा की मैंने पहले भी कहा था की सरकार इस काले कानून को वापस लेगी और आखिरकार वही हुआ ,
वही विपक्ष के साथ-साथ राकेश टिकैत भी अब नए मुद्दे लेकर सरकार को घेरने की कोसिस कर रहे है और लगातार यही बात कह रहे है की आंदोलन चलता रहेगा और तब तक चलता रहेगा जबतक MSP को लेकर सरकार चर्चा जबतक मरे किसानों को मुआवजा देने को लेकर चर्चा नहीं होती तब तक आंदोलन इसी प्रकार रहेगा