Pyara Hindustan
National

देवबंद में जमीयत की बैठक का आज आखिरी दिन,जमीयत सम्मेलन में UCC के खिलाफ प्रस्ताव पास,

देवबंद में जमीयत की बैठक का आज आखिरी दिन,जमीयत सम्मेलन में UCC के खिलाफ प्रस्ताव पास,

देवबंद में जमीयत की बैठक का आज आखिरी दिन,जमीयत सम्मेलन में UCC के खिलाफ प्रस्ताव पास,
X

मथुरा, ज्ञानवापी और फिर कुतुब मीनार. देशभर में लागातर सामने आ रहे मजहबी मसलों के बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने 2 दिन का जलसा आयोजित किया. उत्तर प्रदेश के देवबंद में 28 मई से शुरू हुए इस जलसे का रविवार को आखिरी दिन है. इस दौरान जमीयत -उलेमा -ए -हिन्द अध्यक्ष मौलाना मेहमूद मदनी ने कई सारी बयानबाज़ी की और जमीयत सम्मेलन में UCC के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान यह कहा गया की शरीयत में दखल नहीं करेंगे बर्दाश्त, हमारे वजूद का सवाल खड़े किए जा रहे है। मेहमूद मदनी ने कहा "इस्लाम पसंद नही है तो भारत छोड़कर कहीं और चले जाओ,ये देश हमारा है कोई भी कानून बन जाए मुसलमानों का रास्ता नहीं रोक सकता मुसलमान अपनी शरीअत पर ही चलेगा, हमारा मज़हब अलग है हमारी तहज़ीब अलग है जिसे हमारा मज़हब पसंद न हो वो कहीं और चला जाए और जिसे पकिस्तान भेजने का शौक है वो खुद चले जाए।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मेहमूद मदनी ने आगे कहा की कॉमन सिविल कोड किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं होगा। इसे लागू करना संविधान का उल्लंघन होगा।मदनी ने बिना नाम लिए आरएसएस और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में नफरत का कारोबार करने वालों की दुकानें ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है, सरकारें आने-जाने वाली चीज है।हम "जुल्म सहेंगे लेकिन देश पर आंच नहीं आने देंगे"उन्होंने आगे कहा की अगर इस मुल्क की हिफाज़त के लिए हमारी जान जाएगी, खून बहेगा तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी.बता दे की ज्ञानवापी और मथुरा विवाद के खिलाफ भी इस बैठक में प्रस्ताव पास किया गया .



Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story