Pyara Hindustan
National

कांग्रेस के मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एलान के बाद बीजेपी का बड़ा दांव , उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लागू करेंगे UCC

कांग्रेस के मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एलान के बाद बीजेपी का बड़ा दांव , उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लागू करेंगे UCC

कांग्रेस के मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एलान के बाद बीजेपी का बड़ा दांव , उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लागू करेंगे UCC
X

उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने अंतिम पल में अपनी पूरी ताकत झोख दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी बीजेपी नेता जगह -जगह रैली कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशीश कर रहे है और ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान आया है जहा उन्होंने कहा है की आगामी नई भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित करेगी जो उत्तराखंड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी यही नहीं उन्होंने आगे कहा की यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा... उत्तराखंड में जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकारों को बल मिलेगा।

बता दे की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह बयान कांग्रेस के मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले फैसले पर बड़ा दांव माना जा रहा है। इस फैसले की काफी सराहना भी की जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस बयान पर अमित मालवीया ने अपनी तरफ से ट्वीट किया और लिखा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने चुनाव के बाद देवभूमि में समान नागरिक संहिता लागू करने के भाजपा के फैसले की घोषणा की। भाजपा शासित गोवा के बाद उत्तराखंड ऐसा दूसरा राज्य होगा। एक तरफ हरीश रावत ने मुस्लिम विश्वविद्यालय का वादा किया था जबकि भाजपा समानता और अधिकारिता की बात करती है। वही पुष्कर सिंह धामी के इस बयान पर तजिंदर पाल सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के लिए समान नागरिक संहिता की घोषणा की। शपथ ग्रहण समारोह के बाद उत्तराखंड सरकार पहला एजेंडा होगा यूसीसी..

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story