Pyara Hindustan
National

असम के मुख्यमंत्री ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को बताया जरूरी, कहा - कोई मुस्लिम महिला नहीं चाहती कि शौहर घर लाए तीन बीवियां

असम के मुख्यमंत्री ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को बताया जरूरी, कहा - कोई मुस्लिम महिला नहीं चाहती कि शौहर घर लाए तीन बीवियां

असम के मुख्यमंत्री ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को बताया जरूरी, कहा - कोई मुस्लिम महिला नहीं चाहती कि शौहर घर लाए तीन बीवियां
X

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को जरुरी बताया है और यूनिफॉर्म सिविल कोड पर टिप्पड़ी करते हुए कहा की हर कोई UCC चाहता है। कोई भी मुस्लिम महिला नहीं चाहती कि उसका पति 3 अन्य पत्नियों को घर लाए। UCC मेरा मुद्दा नहीं है, यह सभी मुस्लिम महिलाओं का मुद्दा है। अगर उन्हें तीन तलाक को खत्म करने के बाद इंसाफ देना है तो UCC लाना होगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा की असम में मुस्लिम समुदाय का एक धर्म है लेकिन संस्कृति और मूल के 2 अलग-अलग वर्ग हैं।

उनमें से एक असम का मूल निवासी है और पिछले 200 वर्षों में प्रवास का कोई इतिहास नहीं है। वह वर्ग चाहता है कि उन्हें विस्थापित मुसलमानों के साथ न मिला दिया जाए और उन्हें एक अलग पहचान दी जाए और इसे लेकर उपसमिति का गठन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की। लेकिन यह सब कमेटी की रिपोर्ट है, सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। यह भविष्य में निर्णय लिया जाएगा कि कौन स्वदेशी मुसलमान है और कौन प्रवासी मुसलमान। असम में इसका कोई विरोध नहीं है। वे अंतर जानते हैं, इसे आधिकारिक रूप देना चाहते है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story