Pyara Hindustan
National

राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी ,कहा -महापंचायत में हुई कोई दिक्कत तो मोदी और योगी को UP में नहीं रखने देंगे कदम

राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी ,कहा -महापंचायत में हुई कोई दिक्कत तो मोदी और योगी  को UP  में नहीं रखने देंगे कदम
X

केंद्र सरकार द्वारा जो तीन कृषि कानून बनाए गए है जिसे किसान काला कृषि कानून बताकर प्रदर्शन कर रहे है अब इस आंदोलन को 26 नवंबर को पुरे 1 साल होजाएंगे और इसी को लेकर अब राकेश टिकैत ने 22 नवंबर को महापंचायत रखी है वो भी लखनऊ में और इससे लेकर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा की अगर उनके महापंचायत में कोई भी खलल पड़ा तो अच्छा नहीं होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तरप्रदेश में पैर नहीं रखने देंगे साथ ही आपको बता दे की यह सब उन्होंने गढ़ मुख्तेश्वर के कार्तिक मेले में हिस्सा लेते हुए वह के मंच का इस्तेमाल करते हुए कहा उन्होंने यह भी कहा की बीजेपी को चुनना उत्तरप्रदेश के लोगों की गलती थी और उत्तरप्रदेश के लोग इस गलती को दुबारा ना दोहराये।


राकेश टिकैत ने इस दौरान एक नारा भी दिया जिसमे वह बोले एक भूल ,कमल का फूल और जब उनसे सवाल किया गया की वह अपनी राजनीती चमकाने के लिए कार्तिक मेले का इस्तेमाल कर रहे है तब उन्होंने कहा की मैं राजनीती के बारे में और कहा बात करूँगा अगर मैंने राजनीतिक बयान दिया है तो मेरे ख़िआलफ आप केस दर्ज़ कर सकते है इसमें मुझे कोई अप्पति नहीं है लेकिन अगर किसी को मेरी राजनीतिक बयान को नहीं सुनना है तो वह मेरी बैठक का हिस्सा बनते क्यों है

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story