2 साल पूरे होने पर देवेंद्र फडणवीस का उद्धव सरकार पर तंज ,कहा - बिना सुशासन की है सरकार
2 साल पूरे होने पर देवेंद्र फडणवीस का उद्धव सरकार पर तंज ,कहा - बिना सुशासन की है सरकार

आज महा विकाश अघाड़ी सरकार को पुरे 2 साल हो गए और इस अवसर पर जहा एक तरफ महा विकाश अघाड़ी की सरकार के नेता और मंत्री जश्न मना रहे है तो वही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा और कहा की उद्धव सरकार ने लोगों को निराश किया है , उद्धव सरकार से लोगों को काफी उम्मीद थी लेकिन एक भी उम्मीद पूरी नहीं हुई ,फणडवीस ने आगे कहा की भले मुख्यमंत्री नए थे लेकिन उन्हें पार्टी चलाने का पूरा ज्ञान था , कई बड़े और अनुभवी मंत्री थे इस सरकार में इसके बावजूद उद्धव सरकार के यह 2 साल नाकामयाब रहे क्युकी ना इन्होने किसानों की मदद की क़र्ज़ माफ़ करवाया ना ही ST कर्मचारियों की परेशानी का समाधान निकला और कोरोना काल में भी जब तक सुप्रीम कोर्ट ने नहीं कही तब तक कोरोना से मरे लोगों के परिवार को मुआवजा तक नहीं दिया गया था
द्विवर्षपूर्ती घोटाळ्यांची आणि निर्णय लकव्यांची!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 28, 2021
हे सरकार म्हणजे 'गव्हर्मेंट विथाऊट गवर्नन्स' !
'लोकमत'मध्ये प्रकाशित मनोगत...https://t.co/m5d9eWGwnO
ऐसे में अब महाराष्ट्र की जनता अपनी उम्मीद इस सरकार से पूरी तरह से खो चुकी है मीडिया ने भी उद्धव सरकार से अब सवाल करने बंद कर दिए अब उनको भी पता चल गया है की यहाँ कोई भी सुधार नहीं होगा यहाँ ऐसे ही चलता रहेगा जहा की सरकार में खुद के कई मंत्रियो पर जांच चल रहे है किसी पर फर्जीवाड़ा , किसी पर वसूली तो किसी पर घोटाले का आरोप लगा हुआ है ऐसे में एक ऐसे सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है साथ ही उन्होंने कहा की यहाँ शाशन नहीं है यहाँ की सरकार बिना सुशासन की सरकार है और इन से कोई भी उम्मीद लगाना व्यर्थ है