Pyara Hindustan
National

मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए आदित्य ठाकरे,कहा -हर रात नहीं, हर 3-4 महीने में एक बार मेंटेनेंस के लिए जाती है कारें

मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए आदित्य ठाकरे,कहा -हर रात नहीं, हर 3-4 महीने में एक बार मेंटेनेंस के लिए जाती है कारें

मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए आदित्य ठाकरे,कहा -हर रात नहीं, हर 3-4 महीने में एक बार मेंटेनेंस के लिए जाती है कारें
X

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे आरे मेट्रो कार शेड के खिलाफ प्रदर्शन में आज शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और कहा की मैं यही कहूंगा कि हमसे अगर उन्हें(एकनाथ शिंदे) कोई गुस्सा या नाराजगी है, उसे मुंबई पर न निकाला जाए। बता दे की गोरेगांव के आरे में मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.इसी बीच इस प्रदर्शन में शामिल हुए उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा की यह मुंबई की लड़ाई है, जिंदगी की लड़ाई है। हमने जंगल के लिए और अपने आदिवासियों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। जब हम यहां थे तो कोई पेड़ नहीं काटा गया।

हर रात नहीं, हर 3-4 महीने में एक बार मेंटेनेंस के लिए जाती है कारें।आरे विरोध स्थल पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा की जंगलों और पर्यावरण को संरक्षित करने की जरूरत है, जलवायु परिवर्तन हम पर। हमने निर्माण को जंगल के लिए पशु चिकित्सालय में बदलने का प्रस्ताव रखा था।जब हम सरकार में थे तब हमने इसी आरे में 808 एकड़ जंगल घोषित किया.आरे के कार शेड को अगर कांजुरमार्ग लेकर गए तो पैसे की भी बचत होगी और जंगल को भी बचाया जा सकेगा।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story