ACE ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी के ठिकानों पर IT की रेड , अखिलेश यादव के है करीबी
ACE ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी के ठिकानों पर IT की रेड , अखिलेश यादव के है करीबी

एक तरफ कुछ महीनों में उत्तरप्रदेश चुनाव होने वाले है वही दूसरी तरफ चुनाव से ठीक पहले समाजवादी अब उत्तर प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब होते नज़र आ रही है क्युकी लगातार आयकर विभाग दिल्ली से लेकर आगरा तक छापेमारी कर रहा है ऐसे में इस बार आयकर विभाग ने ACE ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की और ACE ग्रुप के अजय चौधरी का नाम सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबियों में बताया जा रहा है.
INCOME TAX DEPARTMENT IN ACTION ONCE AGAIN🚨
— The Analyzer - ELECTION UPDATES (@Indian_Analyzer) January 4, 2022
IT Raids on the Farm House of Ajay Chaudhary, a close friend of Akhilesh Yadav🔥
9 Policemen & 7 Income Tax Officials are present at the Raid Site
अजय चौधरी का नाम नोएडा के बड़े बिल्डर्स में तो आता ही है ही साथी ही अब वह समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के करीबी भी बताए जा रहे हैं. अजय चौधरी एसीई ग्रुप की कंपनियों के प्रमोटर हैं और अब उनकी संपत्ति की जांच आयकर विभाग कर रहा है साथ ही ऐसी खबरे की सामने आयी है की हाल ही में इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के ठिकानों से मिले इनपुट्स के आधार पर इनकम टैक्स ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बड़े बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापामारी की है। आपको बता दे की आयकर विभाग की लगातार कारवाही ने राजनैतिक और बिजनेस गलियारों में हड़कंप मचा रखा है.