Pyara Hindustan
National

राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद CBI ने दर्ज की थी मनीष सिसोदिया पर FIR, अब रेड में मिले दस्तावेज खंगाल रहे अफसर

राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद CBI ने दर्ज की थी मनीष सिसोदिया पर FIR, अब रेड में मिले दस्तावेज खंगाल रहे अफसर

राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद CBI ने दर्ज की थी मनीष सिसोदिया पर FIR, अब रेड में मिले दस्तावेज खंगाल  रहे अफसर
X

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनीष सिसोदिया पर FIR करने की मंजूरी दे दी जिसके बाद CBI ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ FIR दर्ज की थी और अब रेड में मिले दस्तावेज को अफसर खंगाल रहे है। बता दे की सीबीआई दिल्‍ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है और किसी केंद्रशासित प्रदेश के विधायक की जांच करने के लिए राष्‍ट्रपति की अनुमति चाहिए होती है ,इसी वजह से अनुमति ली गई.

दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया पर हो रही कार्रवाई से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए।उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा? वही मनीष सिसोदिया ने भी टवीट कर लिखा था आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story