Pyara Hindustan
National

CM योगी की वापसी के बाद BKU चीफ नरेश टिकैत के बदले सुर कहा- धरना देकर समय खराब ना करें किसान,लोगों का रुझान BJP की तरफ

CM योगी की वापसी के बाद  BKU चीफ नरेश टिकैत के बदले सुर कहा- धरना देकर समय खराब ना करें किसान,लोगों का रुझान BJP की तरफ
X

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो से पहले बीजेपी को हराने का दम भरने वाले टिकैत गैंग के तेवर अब बीजेपी की जीत के बाद नरम पड़ चुके है। तीन नए कृषि कानूनो को लेकर किसानो को बरगलाने वाले उन्हे एक साल तक बॉर्डर पर बैठाने वाले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत और उनके भाई बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत के सुर बदल चुके है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमे उन्होने माना है कि लोगों का झुकाव बीजेपी की ओर है। इतना ही नहीं उन्होने सानों और अपने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि छोटी-छोटी बातों पर धरना-प्रदर्शन ना करें और जहां भी जरूरी लगे जिला प्रशासन के साथ बातचीत करके मुद्दों को सुलझाएं।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नरेश टिकैत सोमवार को उत्तराखंड जा रहे थे। इस दौरान वो रात को रामपुर में रुके। वहां मीडिया से बातचीत करते हुए नरेश टिकैत ने 4 राज्यों में बीजेपी सरकार बनने पर कहा, ''लोग बीजेपी की तरफ झुकाव रखते हैं, तो हम क्या कर सकते हैं। यह उनकी उच्छा है कि किसे अपना वोट देना चाहते हैं, दे सकते हैं। इस पर हम ना तो खुश हैं ना दुखी। यह आजाद देश है।''

वही नरेश टिकैत ने कहा कि ''किसान यूनियन और अपने पदाधिकारियों से हम कहते हैं कि बिना किसी वजह धरना-प्रदर्शन मत करो, समय खराब मत करो, कुछ भी बात नहीं है। मिल बैठकर जिला प्रशासन से जो बात हो करो, नाकी कहीं भी छोटी-छोटी बातों पर प्रदर्शन, रोड जाम करना। हम भी ध्यान देंगे। एक अनुशासन की बात हमें महसूस हुई। किसान यूनियन पर जो आरोप लगे कि इनमें अनुशासन की कमी है। हम भी देखेंगे। अनुशासन के बिना कुछ नहीं हो सकते। जो कुछ भी बात होगी। बातचीत के जरिए हल होगा, कहीं भी टकराव की स्थिति ना हो। बहुत बड़ा संगठन है। हम भी चाहते हैं कि जनता को कहीं मोहरा बनाकर इस्तेमाल करें।''

बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान नरेश टिकैत सपा गठबंधन के लिए वोट की अपील कर चुके है। लेकिन अब नरेश टिकैत के सुर बदल चुके है उन्होने कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रति झुकाव रखते हैं और वह जिसे चाहें वोट दे सकते हैं।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story