Pyara Hindustan
National

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका , मुरादाबाद में होटल वाले ने असदुद्दीन ओवैसी को कमरा देने से किया इनकार

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका , मुरादाबाद में होटल वाले ने असदुद्दीन ओवैसी को कमरा देने से किया इनकार

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका , मुरादाबाद में होटल वाले ने असदुद्दीन ओवैसी को कमरा देने से किया इनकार
X

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी लगातार दौरे पर हैं। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को लगता है की जिस तरह के बयान वह देते है और जिस तरह से वह चुनाव से पहले खुद हिन्दू -मुस्लिम करते है इससे कुछ लोग खुश होकर उन्हें वोट दे देंगे और यही कारण है की लगातार जिस भी जगह वह जन सभा को सम्बोधित कर रहे वहा वो भड़काऊ भाषण दे रहे है। आपको बता दे की आज मुरादाबाद में वह जन सभा को सम्बोधित कर रहे है उसी मुरादाबाद के होटल ने उन्हें कमरा देने से मना कर दिया

जिसे लेकर AIMIM के प्रदेशाध्यक्ष ने होटल वालो पर आरोप लगाया की और कहा की 'होटल मैनेजमेंट ने उनसे कहा कि पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी को कमरा देने से मना किया है.'होटल मैनेजमेंट ने आगे कहा कि होटल में किसी दूसरे व्यक्ति के लिए तो कमरा उपलब्ध है, लेकिन वे ओवैसी को कमरा नहीं दे सकते जब की इस मुद्दे पर होटल के मैनेजर विपुल का कहना है की नियमानुसार राजनीतिक लोगों के लिए परमिशन जरुरी है और जब उन्हें परमिशन मिल जाती तभी वो उन्हें रूम उपलब्ध करवा पाते और यही बात उन्होंने कही भी साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी व्यक्ति विशेष को कमरा ना देने को लेकर कोई बात नहीं है बस बात सिर्फ इतनी सी है की हम लोग नियम कानून के तहत ही काम करते है वही कमरा ना मिलने के वजह से पार्टी नेताओं ने नाराजगी जताई और जम कर हंगामा किया। उनका कहना था की कमरा पहले से बुक करा दिया गया था और यह भी बता दिया गया था कि कौन-कौन रहेगा, तब इंकार करने का कोई औचित्य नहीं था फिर भी ऐसा किया गया।


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story