Pyara Hindustan
National

'पठान' के विरोध के बीच उमा भारती ने कहा- शाहरुख कट्टरपंथी, नफरत के लिए खुद जिम्मेदार

पठान के विरोध के बीच उमा भारती ने कहा- शाहरुख कट्टरपंथी, नफरत के लिए खुद जिम्मेदार
X

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पठान फिल्म और उसके बेशरम गाने को लेकर जगह-जगह बहिष्कार हो रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को खंडवा में कहा कि शाहरुख खान के प्रति नफरत के लिए वो खुद जिम्मेदार है. क्योंकि शाहरुख, सैफ और आमिर ने एक बार कहा था कि उन्हें भारत में डर लगता है. लेकिन जब नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के बाद लोगों के गले काटे गए, तब इन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि हमें डर लगता है. यानी कि उस समय यह लोग चूक गए. परिणाम है कि लोगों को अब लगता है कि ये (शाहरुख, सैफ और आमिर) कट्टरपंथियों का साथ देते हैं. कट्टरपंथियों की गतिविधियों का विरोध नहीं करते है. इसके कारण ये लोगों का विश्वास और श्रद्धा खो चुके हैं.

दरअसल, उमा भारती ने शाहरुख खान की पठान फिल्म के बेशरम गाने को लेकर कहा कि ये सेंसर बोर्ड के हाथ में है, वो गाना फिल्म से काट सकते है. यह बात उमा भारती ने कही है. उमा भारती ने आगे कहा कि हिंदू संगठनों के शाहरुख खान को पाकिस्तान जाने की नसीहत पर उमा भारती ने कहा कि यह नसीहत जिन्होंने दी है. उन्होंने कुछ सोचकर ही बोला होगा. क्योंकि भारत के ढाई प्रतिशत मुसलमान ही पाकिस्तान गए थे. बाकी नहीं गए थे. क्योंकि उनका कहना था कि वहां मुसलमान पड़ोसी के बगल में रहने से उन्हें डर लगेगा. लेकिन यहां हिंदू पड़ोसी के साथ उन्हें डर नहीं लगेगा. इसलिए यह जाने वाले को तय करना होगा कि वह सुरक्षित ज्यादा कहां होगा? बोलने और जीने की जो आजादी यहां है, क्या वो पाकिस्तान में है?

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story