अनिल देशमुख के आवास पर CBI की रेड , देशमुख के बेटे सलिल देशमुख होगे गिरफ्तार

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है।100 करोड़ की वसूली के मामले में सीबीआई और ईडी की जांच का शिकंजा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गहरा गया है। और फिलहाल अनिल देशमुख गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए है। लेकिन सीबीआई ने एक बार फिर अनिल देशमुख के नागपुर में स्थित आवास पर छापेमापरी है। सीबीआई के 7 अधिकारी आज सुबह ८ बजे अनिल देशनमुख के घर पहुंचे है।उसके पास देशमुख के बेटे सलिल देशमुख और बहू रिद्धि देशमुख के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है। देशमुख के बेटे और बहू की गिरफ्तार हो सकते है। फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं है।लेकिन देशमुख परिवार कहां है? इसके बारे में अभी किसी को पता नहीं है।
#CBI Headquarter Source #BREAKING :
— Shankar Anand ( #News18 ) (@shankar_news18) October 11, 2021
#महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की बड़ी कार्रवाई* ...CBI की टीम कर रही है अनिल देशमुख के आवास सहित कई अन्य लोकेशन पर छापेमारी@News18India @CNNnews18 @News18lokmat #maharastra
बता दें कि १०० करोड़ वसूली के मामले में इससे पहले पिछले हफ्ते मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नोटिस जारी किया और उन्हें 16 नवंबर तक कोर्ट के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। ईडी ने देशमुख के खिलाफ यह कहते हुए अदालत का रुख किया था कि वह समन के बावजूद एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। ED ने कहा था कि देशमुख को जून से चार अलग-अलग मौकों पर तलब किया गया था, लेकिन वह विभिन्न आधारों का हवाला देते हुए पेश होने में विफल रहे। आज अनिल देशमुख के खिलाफ वारंट लेकर सीबीआई की टीम अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर रेड की है।
फिलहाल सीबीआई और ईडी दोनो अनिल देशमुख पर लगे १०० करोड़ वसूली के आरोपो में जांच कर रही है। लगातार अनिल देशमुख और उनसे जुडे ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाया था। उसके बाद अनिल देशमुख को गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। तब से केंद्रीय जांच एजेंसी देशमुख का पीछा कर रही है। देशमुख के घर पर छह बार ईडी, तीन बार सीबीआई और तीन बार आयकर विभाग ने छापेमारी की है। लेकिन अनिल देशमुख ईडी के समन का जवाब नही दे रहे है।बार-बार पेश नहीं होने पर देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।