Pyara Hindustan
National

पंजाब में डूबा कांग्रेस का जहाज, नवजोत सिंह सिद्धु ने दिया अपने पद से इस्तीफा

मुख्यमंत्री न बनाए जाने से नाराज चल रहे थे सिद्धु

पंजाब में डूबा कांग्रेस का जहाज, नवजोत सिंह सिद्धु ने दिया अपने पद से इस्तीफा
X

पंजाब में कांग्रेस का जहाज पूरी तरीके से डूब चुका है क्योकि अब कैप्टन अमरिंदर के बाद नवजोत सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है दरअसल नवजोत सीएम न बनाए जाने के बाद से ही पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे और अब उन्होने इस नाराजगी को जगजाहिर करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं.

तो वहीं कैप्टन अमरिंद ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि मैने पहले ही कहा था कि बॉर्डर स्टेट के लिए ये स्टेबल और फिट आदमी नहीं है

तो बीजेपी ने भी पंजाब में चल रहे सियासी घमासान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

तो वहीं पंजाब के नए सीएन ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्हे इसकी जानकारी नहीं है

आम आदमी पार्टी का दावा है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष #NavjotSinghSidhu ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह "सहन नहीं कर सके" कि एक दलित को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है।

Lata KC

Lata KC

News Anchor & reporter


Next Story