पंजाब में डूबा कांग्रेस का जहाज, नवजोत सिंह सिद्धु ने दिया अपने पद से इस्तीफा
मुख्यमंत्री न बनाए जाने से नाराज चल रहे थे सिद्धु

पंजाब में कांग्रेस का जहाज पूरी तरीके से डूब चुका है क्योकि अब कैप्टन अमरिंदर के बाद नवजोत सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है दरअसल नवजोत सीएम न बनाए जाने के बाद से ही पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे और अब उन्होने इस नाराजगी को जगजाहिर करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 28, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं.
Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu resigns pic.twitter.com/KbDbderXeo
— ANI (@ANI) September 28, 2021
तो वहीं कैप्टन अमरिंद ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि मैने पहले ही कहा था कि बॉर्डर स्टेट के लिए ये स्टेबल और फिट आदमी नहीं है
I told you so…he is not a stable man and not fit for the border state of punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 28, 2021
तो बीजेपी ने भी पंजाब में चल रहे सियासी घमासान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है
"Students" के आने से पहले "गुरु" चला गया।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 28, 2021
वो दो आयें नहीं ..एक चला गया ..छा गए गुरु।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 28, 2021
तो वहीं पंजाब के नए सीएन ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्हे इसकी जानकारी नहीं है
I have no information: Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi on being asked about Navjot Singh Sidhu's resignation as Punjab Congress chief pic.twitter.com/732Evl4lMU
— ANI (@ANI) September 28, 2021
I have full confidence & faith in (Navjot Singh) Sidhu Sahab: Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/9w8brbQtwt
— ANI (@ANI) September 28, 2021
आम आदमी पार्टी का दावा है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष #NavjotSinghSidhu ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह "सहन नहीं कर सके" कि एक दलित को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है।
Aam Aadmi Party claims that Punjab Congress president #NavjotSinghSidhu quit from his post as he "could not bear" that a Dalit has been made the state's CM
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2021