Pyara Hindustan
National

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में रोजगार पर 5 गारंटी का किया एलान,कहा -हर बेरोजगार को दूंगा रोजगार, नहीं तो मिलेंगे 3 हजार

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में रोजगार पर 5 गारंटी का किया एलान,कहा -हर बेरोजगार को दूंगा रोजगार, नहीं तो मिलेंगे 3 हजार

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में रोजगार पर 5 गारंटी का किया एलान,कहा -हर बेरोजगार को दूंगा रोजगार, नहीं तो मिलेंगे 3 हजार
X

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार प्रदेश दौरे पर हैं। सोमवार को सोमनाथ पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया और कहा की मैं गुजरात के लोगों को रोजगार की गारंटी देता हूं। राज्य के हर बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। जिन लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे। इस समय गुजरात के लोगों के पास 2 विकल्प हैं, या तो उन्हें (भाजपा को) वोट देंगे तो उन्हें नकली शराब मिलेगी या अगर वे हमें वोट देंगे तो उन्हें रोजगार मिलेगा। बिजली, स्कूल, नौकरी अब मुद्दे होंगे। प्रदेश में खुलेआम बिक रही है नकली शराब BJP वाले कहते हैं कि गुजरात में नशा बंदी है।मैंने सुना है कि गली-गली में शराब मिलती है,गांव में भी मिलती है, शहर में भी मिलती है,फ़ोन करने पर घर पर Delivery हो जाती है ,ये हज़ारों करोड़ रुपयों का धंधा किसका है?

केजरीवाल ने आगे कहा की ये सारे आज मुझे TV पर गाली देंगे कि मैं "रेवड़ी बांटता हूं"तुम देश की सारी रेवड़ी अपने दोस्तों/मंत्रियों में बांटते हो,सड़कों के ठेकेदारों में बांटते हो,Swiss Bank ले जाते हो मैं सारी रेवड़ी जनता की जेब में डालता हूं। केजरीवाल ने आगे कहा की हर बेरोज़गार को रोज़गार मिलेगा ,जब तक नौकरी नहीं तब तक ₹3000 रुपए महीने भत्ता मिलेगा ,10 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी ,Paper Leak के ख़िलाफ़ भी अब हम कड़ा क़ानून बनाएगे और सहकारी क्षेत्र की भर्ती में सिफ़ारिश/भ्रष्टाचार बंद करेंगे।केजरीवाल ने शराब के मुद्दे पर बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा की गुजरात के मुख्यमंत्री और C.R पाटिल ज़हरीली शराब से पीड़ित लोगों से मिलने नहीं गए।हर जगह वोट ज़रूरी नहीं होता, ज़िंदगियां ज़रूरी होती हैं।अगर दिल्ली का मुख्यमंत्री पीड़ितों से मिल सकता है तो गुजरात के मुख्यमंत्री का तो फ़र्ज़ बनता है.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story