Pyara Hindustan
National

टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस करने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी,कहा -टीपू जिंदा थे तब 'अंग्रेज' उनसे डरते थे,आज अंग्रेजों के 'गुलाम' उनसे डरते हैं

टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस करने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी,कहा -टीपू जिंदा थे तब 'अंग्रेज' उनसे डरते थे,आज अंग्रेजों के 'गुलाम' उनसे डरते हैं

टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस करने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी,कहा -टीपू जिंदा थे तब अंग्रेज उनसे डरते थे,आज अंग्रेजों के गुलाम उनसे डरते हैं
X

टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस करने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हुए नाराज़। बीजेपी पर भड़ास निकालते हुए किया टवीट लिखा की भाजपा सरकार ने टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया। टीपू ने बीजेपी को चिढ़ाया क्योंकि उसने उसके ब्रिटिश आकाओं के खिलाफ 3 युद्ध छेड़े थे। किसी भी ट्रेन का नाम वोडेयार्स के नाम पर रखा जा सकता था। बीजेपी कभी टीपू की विरासत को मिटा नहीं पाएगी। जब तक टीपू जिंदा था अंग्रेज उससे डरते थे और आज भाजपा उससे (टीपू) डरती है.ओवैसी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा की अगर आपको (बीजेपी) किसी ट्रेन का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखना होता तो आपको दूसरी ट्रेन चलानी चाहिए थी। टीपू उन राजघरानों में से नहीं थे, जिन्होंने झांसी की रानी को धोखा दिया और अब उनके वंशज भाजपा में मंत्री पदों पर हैं।

वही दूसरी तरफ टीपू एक्सप्रेस का नाम वोडेयार एक्सप्रेस होने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री रेलवे मंत्री का आभार जताते नज़र आए और लिखा की केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद मैसूर-बैंगलोर एक्सप्रेस और तलगुप्पा-मैसूर एक्सप्रेस का नाम बदलकर क्वो वोडेयार एक्सप्रेस और कुवेम्पु एक्सप्रेस करने के लिए। यह हमारी समृद्ध विरासत और गौरवशाली अतीत की उपयुक्त पहचान है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story