Pyara Hindustan
National

बुलडोजर द्वारा दंगाइयों पर हो रही कार्यवाई से भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा यूपी के सीएम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बन चुके हैं

बुलडोजर द्वारा दंगाइयों पर हो रही कार्यवाई से भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा यूपी के सीएम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बन चुके हैं

बुलडोजर द्वारा दंगाइयों पर हो रही कार्यवाई से भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा यूपी के सीएम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बन चुके हैं
X

बुलडोजर द्वारा दंगाइयों पर हो रही कार्यवाई से भड़के AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और उन्होंने योगी सरकार पर जम कर हमला बोला और कहा की यूपी के सीएम इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बन गए हैं। वह किसी को भी दोषी ठहराएगा और उनके घरों को तोड़ देगा? जो मकान गिराया गया वह आरोपी की पत्नी के नाम पर है जो मुस्लिम महिला है उन्होंने आगे कहा की यूपी में अब अदालतों पर ताला लगाकर जजों को छुट्टी दे देनी चाहिए क्या जरुरत है अदालत की क्योंकि सीएम तय करेगा कि मुलजिम कौन है?अजय का घर नहीं तोड़ा जाएगा लेकिन फातिमा का घर है तो तोड़ा जाएगा?असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी से अपील कर रहे हैं कि यह बुलडोजर जो आप एक समुदाय के घरों पर चलाकर, देश के संविधान को कमजोर कर रहे हैं.

Gujarat | UP CM has become the Chief Justice of Allahabad High Court. He'll convict anyone & demolish their houses? The house which was demolished is on the name of the wife of the accused who is a muslim woman: AIMIM chief Asaduddin Owaisi on house demolition in Prayagraj(12.06) pic.twitter.com/lqseGTb1VR

यूपी के सीएम ने रूल ऑफ लॉ पर बुलडोजर चलाया है.यही नहीं ओवैसी ने टवीट कर के भी लिखा की आफरीन फातिमा और उनके परिवार के साथ एकजुटता में। टेनी के बेटे पर 5 लोगों की हत्या का आरोप है. SC ने उनकी जमानत रद्द कर दी है। लेकिन उनका घर सुरक्षित है। यति और उसके साथी खुलेआम घूम रहे हैं। हिरासत में प्रताड़ना करने वाले पुलिस वालों की प्रशंसा होती है लेकिन मुखर मुसलमान होना अपराध है .मुस्लिम महिलाओं के लिए मोदी और योगी की सहानुभूति का क्या हुआ?


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story