विपक्ष की बैठक से पहले तमिलनाडु में ED का बड़ा एक्शन,शिक्षा मंत्री पोनमुडी और उनके बेटे गौतम सिगामणि के परिसरों पर ED की छापेमारी
विपक्ष की बैठक से पहले तमिलनाडु में ED का बड़ा एक्शन,शिक्षा मंत्री पोनमुडी और उनके बेटे गौतम सिगामणि के परिसरों पर ED की छापेमारी

विपक्ष की बैठक से पहले तमिलनाडु में ED का बड़ा एक्शन देखने को मिला है.तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री पोनमुडी और उनके बेटे गौतम सिगामणि के परिसरों पर ED की छापेमारी चल रही है.मामला 2007 -2011 के बीच का है जब पोनमुडी खनन मंत्री थे तब उन पर खदान लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप लगे थे जिससे सरकारी खजाने को करीब 28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.ED की कार्यवाई पर तमिलनाडू के मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हाल ही में पोनमुडी के खिलाफ दो मामले खारिज हुए थे। वह इस मामले का भी कानूनी रूप से सामना करेंगे। विपक्षी बैठक के खिलाफ यह छापेमारी बांटने की रणनीति है। राज्यपाल पहले से ही चुनावी प्रोपेगैंडा कर रहे हैं और अब ईडी भी ऐसा कर रही है। यह हमारे लिए काम आसान कर रहे हैं। यह उनके (भाजपा) द्वारा किया जा रहा ड्रामा है।
ED conduct raids at Tamil Nadu higher education minister K Ponmudy and his son, MP Gautham Sigamani's residence and other properties in Chennai and Villupuram
— The New Indian (@TheNewIndian_in) July 17, 2023
After Senthil Balaji, Ponmudy is second minister to come under ED scanner in MK Stalin govt, reports @Viveknarayan805 pic.twitter.com/L9yFUCMOwA
'वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी निंदा की लिखा की म अब तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री पर ईडी के छापे की कड़ी निंदा करते हैं। वे पार्टियों को तोड़ने और ईडी से सभी को डराने की कोशिश कर रहे हैं,लेकिन ईडी के लिए, एनडीए बिना किसी साझेदार के रह जाएगा और भाजपा में भी कई नेता चले गए होंगे.आप ईडी के माध्यम से भारत जैसे महान राष्ट्र को डरा या नियंत्रित नहीं कर सकते।
We strongly condemn ED raids on TN Education minister now. They are trying to break parties and scare everyone wid ED
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 17, 2023
But for ED, NDA would be left wid no partners and many leaders in BJP would have also left
U cannot scare or control a great nation like India thro ED