Pyara Hindustan
National

जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत के नेता काजी यासिर पर बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत के नेता काजी यासिर पर बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
X

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और उनके हिमायतियों की कमर तोड़ने का सिलसिला जारी है। ताजा एक्शन आतंकियों का समर्थन करने वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता काजी यासिर पर हुआ है। अनंतनाग प्रशासन ने काजी यासिर की व्यावसायिक संपत्ति के एक हिस्से पर बुलडोजर चला दिया है। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बीते दिनों श्रीनगर में हुर्रियत के दफ्तर को अटैच कर लिया था। हुर्रियत के नेता अपने संगठन के गठन के बाद से ही भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इसके नेता रहे सैयद अली शाह गिलानी भी जिंदा रहने तक पाकिस्तान परस्ती का राग गाते रहे। हुर्रियत के नेताओं पर अब ठोस और सख्त कार्रवाई हो रही है।

बता दे, बीते कुछ दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की घटनाओं में फिर से इजाफा हुआ है। प्रवासी मजदूर और कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग की कई घटना सामने आई थी। आतंकी घटना में इजाफा के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर दौरे पर भी गए थे। दिल्ली में भी जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के साथ शाह ने बैठक की थी। इन बैठकों के बाद राज्य सरकार एक्शन में है। आतंकियों के सफाया के साथ उनके हिमायतियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story