Pyara Hindustan
National

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस की पूर्व MLA कामिनी बा राठौड़ BJP में हुईं शामिल

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस की पूर्व MLA कामिनी बा राठौड़ BJP में हुईं शामिल
X

देहगाम से कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनी बा राठौड़ मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुई. कामिनी बा 2012 से 2017 तक विधायक रहीं थी, लेकिन वह पिछले चुनाव में हार गईं थीं. हाल ही में कामिनी बा ने एक ऑडियो जारी करते हुए कांग्रेस नेताओं पर पैसे लेकर टिकटें बेचने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने कहा था कि पूरी कांग्रेस पांच लोग मिलकर चलाते हैं. कामिनी बा ने कहा टिकट के सामने पैसे की मांग की शिकायत सीनियर नेताओं को की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, आख़िर में बीजेपी में शामिल होने का मन बनाया.

बता दे, गांधीनगर ज‍िले और अहमदाबाद ईस्‍ट संसदीय सीट के अंतर्गत दहेगाम व‍िधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस के कब्‍जे वाली सीट रही है. इस सीट पर बारी-बारी से दोनों ही पार्ट‍ियों ने जीत दर्ज की है. प‍िछले 2017 का चुनाव भाजपा के चौहान बलराजसिंह कल्याणसिंह के पक्ष में रहा था. भाजपा के बलराजसिंह ने कांग्रेस की कामिनी बा राठौड़ को 10,860 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा जीत बरकरार रखने की कोश‍िश में जुटी है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी जीत को लेकर ताकत झोंके हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने सुहाग पांचाल को चुनावी दंगल में उतारा है.


Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story