Pyara Hindustan
National

सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, मुख्य सचिव का बढ़ेगा कार्यकाल कोर्ट ने दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, मुख्य सचिव का बढ़ेगा कार्यकाल कोर्ट ने दी मंजूरी
X

दिल्ली की केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दरअसल, केंद्र सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी नरेश कुमार का बतौर मुख्य सचिव कार्यकाल 6 और महीने बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. दिल्ली सरकार ने इसका विरोध किया था. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, जहां इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. नरेश कुमार 28 नवम्बर गुरुवार को रिटायर होने वाले थे.

बता दे, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई करते हुए कहा कि कार्यकाल का विस्तार प्रथम दृष्टया वैध है. मुख्य सचिव नियुक्त करने का अधिकार केंद्र के पास है. सचिव की भूमिका पूरी सरकार पर प्रशासनिक नियंत्रण तक फैली हुई है. दिल्ली सरकार का पुलिस, भूमि और सार्वजनिक व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं है. जीएनसीटीडी अधिनियम की वैधता और बिजली वितरण का बड़ा मुद्दा संविधान पीठ को उठाना होगा.

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story