Pyara Hindustan
National

गुजरात हाई कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका, मोदी सरनेम केस में राहुल की 2 साल की सजा बरकरार, जाने कोर्ट ने क्या कहा.....

गुजरात हाई कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका, मोदी सरनेम केस में राहुल की 2 साल की सजा बरकरार, जाने कोर्ट ने क्या कहा.....
X

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र बड़ा सियासी झटका लगा है। दरअसल, गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा- इस केस के अलावा राहुल के खिलाफ कम से कम 10 केस पेंडिंग हैं। ऐसे में सूरत कोर्ट के फैसले में दखल देने की जरूरत नहीं है।

बता दे, कांग्रेस ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद कहा कि हम अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। 23 मार्च 2023 को सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, इस फैसले के 27 मिनट बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके अगले दिन 24 मार्च को राहुल की सांसदी चली गई थी।

गुजरात हाईकोर्ट ने कहा- इस केस में सजा न्यायोचित

जस्टिस हेमन्त प्रच्छक ने कहा, 'राहुल के खिलाफ कम से कम 10 क्रिमिनल केस पेंडिंग हैं। इस केस के अलावा उनके खिलाफ कुछ और केस फाइल किए गए हैं। एक तो वीर सावरकर के पोते ने दायर किया है। किसी भी हाल में सजा पर रोक नहीं लगाना अन्याय नहीं है। इस केस में सजा न्यायोचित और उचित है। राहुल गांधी ऐसे आधार पर सजा पर रोक की मांग कर रहे हैं, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। सूरत कोर्ट के फैसले में दखल की आवश्यकता नहीं है। याचिका खारिज की जाती है।'

GujaratHighCourt

क्या है मोदी सरनेम मामला?

राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इसके बाद गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस किया था।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story