उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका,शिंदे गुट ने शिवसेना के विधानसभा पार्टी कार्यालय पर किया कब्जा
उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका,शिंदे गुट ने शिवसेना के विधानसभा पार्टी कार्यालय पर किया कब्जा

उद्धव ठाकरे को फिर बड़ा झटका लगा है.शिंदे गुट ने शिवसेना के विधानसभा पार्टी कार्यालय पर कब्जा कर लिया है.शिवसेना (शिंदे गुट) के मुख्य सचेतक भरत गोगावाले अन्य विधायकों के साथ विधान भवन पहुंचे, राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मिलने की संभावना है, जो विधान भवन में शिवसेना विधायक दल के कार्यालय को सौंपने की मांग कर रहे हैं।शिंदे गुट के नेता भरत गोगावाले ने कहा की हमने स्पीकर को नोटिस दिया है।
The chief whip of Shiv Sena (Shinde faction) Bharat Gogawale with other MLAs reaches Vidhan Bhavan, likely to meet State Assembly Speaker Rahul Narvekar asking for handover of the Shiv Sena legislative party office at Vidhan Bhavan. pic.twitter.com/XQaSxOxO3u
— ANI (@ANI) February 20, 2023
हम ईसीआई के आदेश का पालन कर रहे हैं। आगे कैसे बढ़ना है, इस पर हम विचार करेंगे। चूंकि ईसीआई ने हमें शिवसेना के रूप में मान्यता दी है, इसलिए यह कार्यालय अब हमारा है.बता दे शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना नाम और शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष -बाण एकनाथ शिंदे को सौंप दिया गया जिसके बाद ऐसी खबरें थी की अब अगला नंबर पार्टी कार्यालय और पार्टी फंडिंग की है जिसपर शिंदे गट दावा ठोक सकती है।