Pyara Hindustan
National

एंटी करप्शन ब्रांच की जांच में बड़ा खुलासा,केजरीवाल सरकार ने फर्जी श्रमिकों को बांटे 900 करोड़ रुपये

एंटी करप्शन ब्रांच की जांच में बड़ा खुलासा,केजरीवाल सरकार ने फर्जी श्रमिकों को बांटे 900 करोड़ रुपये

एंटी करप्शन ब्रांच की जांच में बड़ा खुलासा,केजरीवाल सरकार ने फर्जी श्रमिकों को बांटे 900 करोड़ रुपये
X

केजरीवाल के एक और घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। एंटी करप्शन ब्रांच की जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है की केजरीवाल सरकार ने फर्जी श्रमिकों को बांटे 900 करोड़ रुपये और श्रमिक कल्याण बोर्ड में 2 लाख फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला भी सामने आया जिसका बाद बीजेपी ने कहा की हेराफेरी से चल रही है केजरीवाल की सरकार।बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने टवीट कर केजरीवाल पर तंज कसा और लिखा की घोटालों की सरकार है आम आदमी पार्टी। दिल्लीवासियों को लूटने के लिए इस सरकार ने 2 लाख फर्जी श्रमिक बना कर लगभग 900 करोड़ से अधिक का घोटाला कर लूट मचाई।

घोटाला करो, लूट मचाओ और अपनी जेब भरो ये ही केजरीवाल सरकार का मकसद है.बता दे दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड ने इसकी शिकायत उपराज्यपाल से की थी, जिसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव को इस संबंध में जांच करने के आदेश दिए थे और दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (DBOCWWB) के तहत कर्मचारियों का फर्जी पंजीकरण पाए जाने के बाद 2018 में एसीबी ने मामला दर्ज किया था.


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story