Pyara Hindustan
National

राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा का बड़ा बयान,कहा -विदेश में भारत की आलोचना कर सकते हैं

राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा का बड़ा बयान,कहा -विदेश में भारत की आलोचना कर सकते हैं

राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा का बड़ा बयान,कहा -विदेश में भारत की आलोचना कर सकते हैं
X

राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है और यह कहा की विदेश में भारत की आलोचना कर सकते हैं यही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा की राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए उन्हें माफी मांगने की जरूरत हो.उन्होंने आगे इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान कहा की भारतीय लोकतंत्र हर किसी की चिंता होनी चाहिए। यह 'हिंदुत्व' के बारे में नहीं है, यह 'मानवता' के बारे में है "रागा जो कहते हैं, उससे हर कोई इतना प्रभावित क्यों है?

वही पित्रोदा का ये बयान आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के साथ कांग्रेस को और निशाने पर ले लिया और बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा एक और "हुआ तो हुआ" पल! राहुल गांधी के चाचा सैम पित्रोदा भारत को कोसने और विदेशी धरती पर हस्तक्षेप को सही ठहराते हैं.भारत के खिलाफ बोलने और विदेशी धरती पर भारत में विदेशी हस्तक्षेप की मांग करने में कुछ भी गलत नहीं है। वैसे: राहुल एक सीरियल अपराधी रहे हैं - उन्होंने निकोलस बर्न्स के साथ पहले भी अमेरिका के हस्तक्षेप की मांग की थी और मणि अय्यर के साथ पाकिस्तानी हस्तक्षेप की मांग की थी.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story
Share it