राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा का बड़ा बयान,कहा -विदेश में भारत की आलोचना कर सकते हैं
राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा का बड़ा बयान,कहा -विदेश में भारत की आलोचना कर सकते हैं

राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है और यह कहा की विदेश में भारत की आलोचना कर सकते हैं यही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा की राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए उन्हें माफी मांगने की जरूरत हो.उन्होंने आगे इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान कहा की भारतीय लोकतंत्र हर किसी की चिंता होनी चाहिए। यह 'हिंदुत्व' के बारे में नहीं है, यह 'मानवता' के बारे में है "रागा जो कहते हैं, उससे हर कोई इतना प्रभावित क्यों है?
#Exclusive
— IndiaToday (@IndiaToday) March 15, 2023
Indian democracy should be everybody's concern. It is not about 'Hindutva', it is about 'Manavta': @Sampitroda, Rahul Gandhi's aide.
He further asks "why is everyone so obsessed with what RaGa says?"
Full video: https://t.co/zSSwfMaeIY | @sardesairajdeep pic.twitter.com/7ItcC9zNtQ
वही पित्रोदा का ये बयान आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के साथ कांग्रेस को और निशाने पर ले लिया और बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा एक और "हुआ तो हुआ" पल! राहुल गांधी के चाचा सैम पित्रोदा भारत को कोसने और विदेशी धरती पर हस्तक्षेप को सही ठहराते हैं.भारत के खिलाफ बोलने और विदेशी धरती पर भारत में विदेशी हस्तक्षेप की मांग करने में कुछ भी गलत नहीं है। वैसे: राहुल एक सीरियल अपराधी रहे हैं - उन्होंने निकोलस बर्न्स के साथ पहले भी अमेरिका के हस्तक्षेप की मांग की थी और मणि अय्यर के साथ पाकिस्तानी हस्तक्षेप की मांग की थी.
Another “Hua to Hua” moment! Rahul Gandhi’s UNCLE SAM PITRODA justifies Bharat Bashing & intervention on foreign soil
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 15, 2023
Says nothing wrong with speaking against India & demanding foreign intervention into India on foreign soil
By the way: Rahul has been a serial offender - he… https://t.co/2NwkrZrBtF pic.twitter.com/OR80khpxpU