Pyara Hindustan
National

रामायण के गलत चित्रण को लेकर 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत पर भड़की भाजपा और हिंदू महासभा,कहा-हिंदू धर्म के पौराणिक चरित्र से छेड़छाड़ सहा नहीं जाएगा

रामायण के गलत चित्रण को लेकर 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत पर भड़की भाजपा और हिंदू महासभा,कहा-हिंदू धर्म के पौराणिक चरित्र से छेड़छाड़ सहा नहीं जाएगा

रामायण के गलत चित्रण को लेकर आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत पर भड़की भाजपा और हिंदू महासभा,कहा-हिंदू धर्म के पौराणिक चरित्र से छेड़छाड़ सहा नहीं जाएगा
X

रामायण के गलत चित्रण को लेकर 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत पर भाजपा और हिंदू महासभा भड़की हुई नज़र आई। BJP प्रवक्ता मालविका अविनाश ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा की मैं इस बात से दुखी हूं कि निर्देशक ने रामायण को लेकर कोई शोध नहीं किया गया। कम से कम वह हमारे अपने देश में पहले बनी फिल्मों पर तो शोध कर सकते थे; बहुत सारी कन्नड़ फिल्में, तेलुगु फिल्में, तमिल फिल्में हैं, जो दिखाती हैं कि रावण कैसा दिखता था।रामायण वह है जो हम थे', यह इस राष्ट्र, इसकी सभ्यता और इसके लोगों का प्रतिनिधित्व करता है.वे रचनात्मक स्वतंत्रता की आड़ में ऐसा नहीं कर सकते हैं।वही रावण बने सैफ खान के लुक को लेकर उन्होंने टवीट कर लिखा की रावण, एक शिव-भक्त ब्राह्मण थे जिन्होंने 64 कलाओं में महारत हासिल की थी! जया (विजय) जो वैकुंठ की रक्षा कर रही थी, एक श्राप के कारण रावण के रूप में उतरी!

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story