Pyara Hindustan
National

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले को BJP ने बताया AAP का फर्जी स्टिंग, आरोपी ड्राइवर को बताया AAP विधायक का करीबी

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले को BJP ने बताया AAP का फर्जी स्टिंग, आरोपी ड्राइवर को बताया AAP  विधायक का करीबी
X

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ सड़क पर हुई अभद्रता का मामला अब गरमाता जा रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद ना सिर्फ स्वाति मालीवाल बल्कि आम आदमी पार्टी पर सवाल उठ रहे है। एक बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है।

अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए इसे आम आदमी पार्टी का एक फर्जी स्टिंग बताया है। साथ ही मनोज तिवारी ने एक फोटो दिखाते हुए ये खुलासा किया है कि जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वो आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल का करीबी हरीश है। उन्होंने आगे कहा- ये वही हरीश है, जो कार चला रहा था।

मनोज तिवारी ने स्वाति मालीवाल के स्टिंग को फर्जी बताते हुए दावा किया कि आरोपी हरीश AAP विधायक का करीबी है। मनोज तिवारी ने एक फोटो दिखाई। जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल के साथ हरीश नाम का शख्स खड़ा है। उन्होंने आगे कहा- ये वही हरीश है, जो कार चला रहा था। ये शख्स AAP विधायक प्रकाश जरवाल का कितना करीबी है, ये फोटो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।

बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वाति मालीवाल ने एक व्यक्ति के ऊपर इल्जाम लगाया दिल्ली को बदनाम करने की कोशिश की वो AAP का ही कार्यकर्ता है।

बीजेपी के इस खुलासे के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिन्हें लगता है मेरे बारे में झूठी गंदी बातें कर मुझे डरा देंगे उनको बता दूँ। मैंने सर पे कफ़न बांध इस छोटी सी ज़िंदगी में बहुत बड़े काम किए है। मुझपे कई अटैक हुए पर मैं रुकी नही। हर अत्याचार से मेरे अंदर की आग और बढ़ी। मेरी आवाज़ कोई नही दबा सकता। जब तक ज़िंदा हूँ लड़ती रहूँगी!

इस पूरे मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। बीजेपी जहां एक तरफ इसे आम आदमी पार्टी का फर्जी स्टिंग बता रही है। वहीं दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल लागतार ट्वीट कर रही है।और दावे कर रही है कि आरोपी पहले भी कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर चुका है।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story