बीजेपी उम्मीदवार AVR रेड्डी ने BRS उम्मीदवार को हरा कर जीती हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर शिक्षक एमएलसी सीट
बीजेपी उम्मीदवार AVR रेड्डी ने BRS उम्मीदवार को हरा कर जीती हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर शिक्षक एमएलसी सीट

बीजेपी उम्मीदवार AVR रेड्डी ने BRS उम्मीदवार को हरा कर हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर शिक्षक एमएलसी सीट जीती है जिसके बाद बीजेपी हेडक्वाटर में जश्न का माहौल है.तेलांगना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे एक महत्वपूर्ण जीत बताई जा रही वही KCR के लिए बड़ा झटका।इस जीत को लेकर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने लिखा धर्म के पक्ष में खड़े होने वाले शिक्षकों की सफलता!संयुक्त महबूबनगर-रंगा रेड्डी-हैदराबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवीएन रेड्डी की जीत शिक्षकों के बीच जमा सरकार-विरोधी का प्रमाण है। अब भी केसीआर को आंखें खोलकर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की पहल करनी चाहिए।तानाशाही और तानाशाही प्रवृत्ति की ओर जा रही इस बीआरएस सरकार से तेलंगाना की जनता सीख लेगी।
ధర్మం వైపు నిలిచిన ఉపాధ్యాయుల, అధ్యాపకుల విజయం !
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) March 17, 2023
ఉమ్మడి మహబూబ్ నగర్ - రంగారెడ్డి - హైదరాబాద్ టీచర్ల నియోజకవర్గం ఎమ్మెల్సీ ఎన్నికల్లో బిజెపి అభ్యర్థి శ్రీ ఏవిఎన్ రెడ్డి గారి విజయం, టీచర్లలో పేరుకుపోయిన ప్రభుత్వ వ్యతిరేకతకు నిదర్శనం. ఇప్పటికైనా కేసీఆర్ కళ్లు తెరిచి టీచర్ల సమస్యల… https://t.co/X9sXLuWnzy pic.twitter.com/XydB6DYKIt
शिक्षकों ने विश्वास जताया कि आगामी आम चुनाव में भी यही परिणाम दोहराया जाएगा। इसी भावना के साथ हमें उम्मीद है कि शिक्षक विरोधी केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए शिक्षक जगत हमारे साथ आएगा।एमएलसी चुनाव जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार एवीएन रेड्डी को बधाई। वोट देने वाले शिक्षकों और फैकल्टी का दिल से धन्यवाद। हम अपने ऊपर किए गए इस भरोसे को कायम रखेंगे। यह जीत हमें शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए और मजबूती से लड़ने की प्रेरणा देती है।