Pyara Hindustan
National

BJP में शामिल हुए पूर्व IPS असीम अरुण, समाजवादी पार्टी की फिर बढ़ी मुश्किलें

BJP में शामिल हुए पूर्व IPS असीम अरुण, समाजवादी पार्टी की फिर बढ़ी मुश्किलें

BJP में शामिल हुए पूर्व IPS असीम अरुण, समाजवादी पार्टी की फिर बढ़ी मुश्किलें
X

उत्तरप्रदेश चुनाव जितने पास आते जा रहे उतना ही नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला तेज़ हो गया है ऐसे में पूर्व आईपीएस ऑफिसर असीम अरुण आज बीजेपी में शामिल हुए है। असीम अरुण के शामिल होने पर उत्तरप्रदेश के उप -मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उनको बधाई दी वही दूसरी तरफ इसे लेकर समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा की एक ईमानदार IPS अफ़सर VRS लेकर के गुंडों अपराधियों माफ़ियाओं दंगाइयों को संरक्षण देने वाली श्री अखिलेश यादव जी की पार्टी सपा में नहीं सुशासन और विकास का प्रतीक भाजपा में ही शामिल होता है , श्री असीम अरुण जी का राजनीतिक यात्रा भारतीय जनता पार्टी से शुरू करने के लिए स्वागत है !

आपको बता दे की समाजवादी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती नज़र आ रही है अभी उनके 14 जनवरी को हुई वर्चुअल मीटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने शिकंजा कसा ही था कि एक और मामला सामने आ गया है। समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रचना सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसपर अब विवाद खड़ा हो गया है , इस वीडियो में सपा कार्यकर्ताओं रोड शो करते नज़र आ रहवे है वही बैकग्राउंड में अपना लहू कहता है ये हम वीर हैं,मरते नहीं। फूंक डालो दुश्मनों को, काट डालो इन सालो को गाना चल रहा है और इसी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शहजाद का कहना है कि समाजवादी पार्टी खुलेआम काटने, फूंकने की धमकी दे रही है और लोगों को भड़काने का काम कर रही है।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story