Pyara Hindustan
National

BJP नेता और अभिनेता परेश रावल ने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर जम कर साधा निशाना,कहा -राहुल यात्रा में चल सकते हैं राजनीति में नहीं

BJP नेता और अभिनेता परेश रावल ने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर जम कर साधा निशाना,कहा -राहुल यात्रा में चल सकते हैं राजनीति में नहीं

BJP नेता और अभिनेता परेश रावल ने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर जम कर साधा निशाना,कहा -राहुल यात्रा में चल सकते हैं राजनीति में नहीं
X

गुजरात चुनाव का आगाज़ हो चूका है और सभी पार्टी अपनी तरफ से स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही इसी बीच बीजेपी द्वारा बीजेपी नेता और अभिनेता परेश रावल को गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए उतारा गया और इस दौरान परेश रावल ने राहुल गांधी और केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा और कहा की आम आदमी पार्टी ,आप ,नहीं साँप है,और केजरीवाल कांग्रेस के दूसरे भाई है.रावल ने यह भी कहा की केजरीवाल ने वक्फ बोर्ड को 100 करोड़ रुपए दिए ,मौलवियों के लिए मोटी तनख्वाह मुहैया करवाई और पंडितों के लिए कुछ नहीं।रावल ने कहा की यह फ्री -फ्री का देने आए थे यहाँ लेकिन भूल गए की गुजरात की जनता पत्थर तोड़ पानी निकालती है

उनको कुछ भी फ्री का नहीं चाहिए। वही राहुल गांधी पर तंज कसते हुए रावल ने कहा की राहुल यात्रा में चल सकते हैं राजनीति में नहीं क्युकी राजनीति में चलने के लिए 25000 के जूते नहीं, दिल, दिमाग और नियत चाहिए।परेश रावल ने इस दौरान पीएम मोदी की जम कर तारीफ की और कहा की महात्मा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका लोग इतना सम्मान करते हैं.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story