Pyara Hindustan
National

भाजपा ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल, कहा- दिल्ली में रोहिंग्य घुसपैठियों को बसाना चाहते थे केजरीवाल, NDMC को पत्र लिखकर की थी फ्लैट्स की मांग

भाजपा ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल, कहा- दिल्ली में रोहिंग्य घुसपैठियों को बसाना चाहते थे केजरीवाल, NDMC को पत्र लिखकर की थी फ्लैट्स की मांग
X

रोहिंग्या मुसलमान को लेकर सियासत एक बार फिर गर्म है। इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों आमने सामने हैं। वजह है केद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट। पुरी ने एक ट्वीट कर कहा, 'भारत ने अपने यहां हमेशा रिफ्यूजियों की मदद की है। एक ऐतिहासिक फैसले में ये निश्चित किया गया है कि रोहिंग्या मुसलमानों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में EWS फ्लैट में रखा जाएगा। साथ ही उन्हें 24 घंटे दिल्ली पुलिस की सुरक्षा भी दी जाएगी।' फिर क्या आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर हमला बोल दिया। विवाद बढ़ा ट्विटर पर मुद्दा ट्रेंड करने लगा तो इसको लेकर गृहमंत्रालय की तरफ से भी बयान जारी किया गया.और ऐसे किसी भी आदेश देने से इनकार किया।

जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने बीजेपी पर आरोप लगाए और बीजेपी ने केजरीवाल सरकार द्वारा NDMC के पत्र को शेयर किया है जिसमे रोहिंग्याओं के लिए बक्करवाल में फ्लैट की मांग की गयी है । वही गौतम गंभीर, आदेश गुप्ता, मनोज तिवारी, हरीश खुराना समेत तमाम नेताओ ने अरविन्द केजरीवाल की पोल खोल कर रख दी है।

वही बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट कर कहा, 'आज दिल्ली के बेशर्म सीएम पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने रोहिंग्याओं के लिए बक्करवाल में फ्लैट मांगते हुए एक पत्र भेजा और अब वह वही कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें जाना जाता है - गटर लेवल पॉलिटिक्स'

साथ ही दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, "रोहिग्या-बांग्लादेशियों के साथ कौन रहता है और कौन उनको बचाने की अब तक बातें करता आ रहा है, वह पूरी दिल्ली देख चुकी है। अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। रोहिंग्या शरणार्थी नहीं घुसपैठिए हैं, केजरीवाल इस बात को ध्यान से सुन लें। दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी अवैध रूप से रह रहे घुसपैठी रोहिंग्या बांग्लादेशियों को चिन्हित करने की है पर वे उन्हें इसके बदले संरक्षण देने में लगे हैं। दिल्ली में अवैध रुप से रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बसाने वाले केजरीवाल उन्हें मुफ्त राशन, पानी, बिजली और स्कूलों में नामांकन तक देते हैं। केजरीवाल को शरणार्थियों की नहीं अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की ज़्यादा चिंता है। जब अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया गया तो आम आदमी पार्टी के विधायक उनके रहनुमा बनकर आ गए और बुल्डोजर के सामने लेटने से भी परहेज नहीं किया।

वहीं इस मामले में आप को घेरते हुए गृह मंत्रालय ने कहा कि सभी अवैध विदेशियों को डिटेंशन सेंटर में रखा जाना चाहिए, लेकिन इस मामले में दिल्ली सरकार इसे डिटेंशन सेंटर घोषित करने में विफल रही है. गृह मंत्रालय ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, ''अवैध विदेशियों को उनके देश वापस भेजे जाने तक कानून के अनुसार निरुद्ध केंद्र में रखा जाना है. दिल्ली सरकार ने वर्तमान स्थान को निरुद्ध केंद्र घोषित नहीं किया है. उसे तुरंत ऐसा करने का निर्देश दिया गया है.'


Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story