BJP की प्रचंड जीत के बाद संसद में PM मोदी का शानदार स्वागत, सफाईकर्मी बीजेपी के टिकट बने विधायक

देश में पांच राज्यो में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद आज संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण शुरु हुआ। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी जैसी ही लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने सदन में पहुंचे बीजेपी के सांसदों ने उनका हीरो जैसा स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए।
जब बीजेपी सांसद नारे लगा रहे थे तो सदन में बैठे विदेशी प्रतिनिधि इस पल को कौतुहल से देख रहे थे। पीएम मोदी नारों के बीच लोगों के हाथ जोड़ते रहे। उनके बैठने के बाद भी बीजेपी सांसद मेजें थपथपाते रहे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुस्कुरा रहे थे।
Welcoming the Jan Nayak, the architect of 'New India' Honourable PM Shri @narendramodi ji. pic.twitter.com/9elRLIclaM
— Darshana Jardosh (@DarshanaJardosh) March 14, 2022
पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में बीजेपी ने सत्ता बरकरार रखा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस को हराकर सत्ता में आई है।
विपक्ष ने जिस तरह से बीजेपी को अलग - अलग मुद्दो पर घेरने की कोशिश की। लेकिन इन चुनावो में एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली। संतकबीर नगर की धनघटा विधानसभा सीट पर नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान सफाईकर्मी थे। उनका कहना है कि बीजेपी और लोगों ने संदेश दे दिया कि एक आम कर्मचारी भी बड़ी ऊंचाइयां छू सकता है। यह सिर्फ भाजपा में संभव है।
Ganesh Chandra Chauhan, a sanitation worker who contested #UttarPradeshElections as a BJP candidate, won by a margin of 10,553 votes. He contested from Dhanghata seat in Sant Kabir Nagar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2022
He says, "BJP & people gave message that even an ordinary worker can reach greater heights." pic.twitter.com/9csIu3crQZ
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद (प्रयागराज) में सफाईकर्मियों का सम्मान किया। उन्होंने सफाईकर्मियों के पैर धोए और संदेश दिया कि सफाईकर्मी किसी से कम नहीं हो सकते। अगर वे समाज की गंदगी साफ कर रहे हैं तो यह दिखाता है कि वे निश्चित तौर पर महान हैं।''
PM honoured sanitation workers in Allahabad (Prayagraj), he washed their feet & sent the message that sanitation workers can't be lowly. If they are cleaning the dirt of society, it shows they are definitely great: Ganesh Chandra Chauhan, BJP's winning candidate from Dhanghata pic.twitter.com/4UgfEjNM74
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2022
उन्होंने कहा, ''कोरोना महामारी के दौरान मैं रिक्शा चलाने वालों के लिए गाड़ी में पूड़ी-सब्जी लाया करता था। बिहार के कई लोग संत कबीर नगर में रहते हैं। मुझे जब टिकट दी गई तो लोग मुझसे मिलने आए तो वे लोग बहुत भावुक थे। मेरी जीत होते ही रिक्शावालों ने मुझे उठा लिया था।'' धनघटा सीट पर भाजपा उम्मीदवार गणेश चंद्र चौहान ने सपा गठबंधन से सुभासपा प्रत्याशी को 10,553 वोटों से हराया था।
During COVID I used to carry 'poori-sabzi' in a vehicle for rickshaw pullers. Several people from Bihar live in Sant Kabir Nagar. When I was given ticket, people came to meet me, they were emotional. The day I won, rickshaw pullers came and hugged me: Ganesh Chandra Chauhan pic.twitter.com/LtVyUs2Gub
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 14, 2022
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को अकेले 255 पर जीत मिली। उत्तराखंड में बीजेपी को 70 सीटों में से 47 पर जीत मिली। गोवा विधानसभा की 40 सीटों में बीजेपी को 20 सीटें मिली जबकि कांग्रेस 11 सीटें ही जीत सकी। मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की। पंजाब में बीजेपी को केवल 2 सीटें ही मिली।