पोर्ट ब्लेयर नगर निगम अध्य्क्ष चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की बड़ी जीत,कांग्रेस-DMK गठबंधन को लगा झटका
पोर्ट ब्लेयर नगर निगम अध्य्क्ष चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की बड़ी जीत,कांग्रेस-DMK गठबंधन को लगा झटका

पोर्ट ब्लेयर नगर निगम चेयरपर्सन चुनाव में बीजेपी - टीडीपी गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है और कांग्रेस-डीएमके गठबंधन के उम्मीदवार को हराया है। इस जीत को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.बता दे बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने 10-10 सीटें जीती थीं। इसके बाद बीजेपी-टीडीपी ने कांग्रेस-डीएमके को हराने के लिए हाथ मिलाया। जिसके बाद एनडीए प्रत्याशी सेल्वी चुनाव जीत गए.इस जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने बधाई दी और लिखा की पोर्ट ब्लेयर नगर परिषद चुनाव में इस प्रभावशाली जीत पर भाजपा-टीडीपी गठबंधन को बधाई।
HUGE Breaking - BJP+ defeats Congress-DMK alliance candidate in Port Blair Municipal Corporation Chairperson elections. Very important victory🔥🔥. Follow our handle for more news.
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) March 14, 2023
BJP & Congress both had won 10 seats each. BJP-TDP then joined hands to defeat INC-DMK. NDA… https://t.co/Znon5LVYdO
पोर्ट ब्लेयर के लोगों के लिए आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण रंग लाया है और यह जीत लोगों के पीएम में विश्वास का प्रमाण है.वही टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने लिखा की टीडीपी की श्रीमती एस सेल्वी को भाजपा के साथ गठबंधन में पोर्ट ब्लेयर नगर परिषद का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई।उनकी नियुक्ति प्रगति के अग्रदूत के रूप में गठबंधन में लोगों के विश्वास का प्रतिबिंब है। मैं लोगों की सेवा में उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।
Congratulations to TDP's Smt. S Selvi on being elected the Chairperson of the Port Blair Municipal Council in alliance with BJP. Her appointment is a reflection of people's faith in the alliance as a harbinger of progress. I wish her a successful tenure in the service of people. pic.twitter.com/iQ8AsnDvuR
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) March 14, 2023